Rajasthan Weather Today: राजस्थान में आज भी बारिश का अलर्ट, अजमेर-कोटा समेत इन जिलों में बरसेंगे बदरा

5
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में आज भी बारिश का अलर्ट, अजमेर-कोटा समेत इन जिलों में बरसेंगे बदरा

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में आज भी बारिश का अलर्ट, अजमेर-कोटा समेत इन जिलों में बरसेंगे बदरा

जयपुर: राजस्थान में मॉनसून (Rajasthan Monsoon Update) की एंट्री के बाद से बारिश का दौर जारी है। मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में जोरदार बारिश की भविष्यवाणी की है। राज्य के दर्जनों जिलों में बरसात का पूर्वानुमान (Rajasthan Rain Forecast) जताया गया है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राजधानी में आज जरूर बारिश (Rajasthan Weather News) की संभावना नहीं है। लेकिन अजमेर, कोटा, चुरू, टोंक समेत कई शहरों में बारिश का पूर्वानुमान है।

आज इन जिलों में बारिश के आसार

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, सीकर, नागौर, झालावाड़, बारां, दौसा, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर समेत अलग-अलग जिलों में बारिश का अलर्ट है। राज्य में अभी बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बरसात के साथ-साथ बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की गई है।

Rajasthan Monsoon 2023: राजस्थान में मौसम मेहरबान, दौसा-बूंदी समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट

आकाशीय बिजली गिरने से बिगड़े हालात

बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की आशंका को देखते लोगों को पेड़ों के नीचे नहीं रुकने, इलेक्ट्रिक उपकरणों से दूर रहने की अपील भी की गई है। राज्य में मॉनसून के बीच भारी बारिश का दौर थमता नहीं दिख रहा। इस बीच शनिवार को टोंक के निवाई में 110 मिमी. बारिश हुई है। राज्य में 2022 की अपेक्षा इस बार जून महीने में करीब 135 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने ये जानकारी दी है।

navbharat times -Rajasthan Monsoon 2023: राजस्थान में 4 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट, 20 जिलों में बरसेंगे बदरा, कब आएगा मॉनसून

बारिश के बीच जयपुर में कैसा रहा मौसम

शनिवार को राज्य के टोंक, भीलवाड़ा, बीकानेर, अलवर में बारिश हुई। जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बीकानेर में बारिश के चलते बंद पड़े कुछ घर गिर गए। हालांकि इससे किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं जयपुर मौसम केंद्र ने राजधानी जयपुर में कुछ जगह पर बारिश के आसार जताए हैं।

Ajmer News : केकड़ी में भारी बारिश का कहर,सड़के बनी दरिया,देखें वीडियो

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News