Rajasthan Weather Today: तपने लगा राजस्थान, जैसलमेर में 46 डिग्री पारा, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

9
Rajasthan Weather Today: तपने लगा राजस्थान, जैसलमेर में 46 डिग्री पारा, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Today: तपने लगा राजस्थान, जैसलमेर में 46 डिग्री पारा, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। तपती गर्मी और लू ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा। राज्य में शनिवार को लगातार चौथे दिन भीषण गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। जैसलमेर 46 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म (Rajasthan Heatwave Alert) रहा। हालांकि, शाम को कुछ जिलों चूरू, बीकानेर, सीकर और जयपुर के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं, धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी देखी गई। जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। सूबे में आज मौसम कैसा रहेगा इसे लेकर भी मौसम विभाग ने अपडेट दिया है।

आज कुछ जगहों पर बारिश के आसार

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, रविवार को कुछ शहरों में लोग गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद कर सकते हैं। आज कुछ जगहों पर आज आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बीकानेर और जयपुर संभाग में रविवार को धूल भरी आंधी और बारिश हो सकती है। इससे उन्हें तपती गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है।

Rajasthan Weather: कहीं बारिश का दौर तो कई शहरों में चढ़ने लगा पारा, राजस्थान में दिख रहे मौसम के दो रंग

जयपुर में पारा 43 के पार

जयपुर में लोगों ने शनिवार को मौसम की अब तक की सबसे गर्म सुबह देखी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद चिलचिलाती दोपहर हुई और अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि, शाम 6.30 बजे के बाद जयपुर और उसके आसपास तेज हवाओं के साथ बादल छाए रहने से कुछ राहत मिली। शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई।

navbharat times -Rajasthan Weather Today: तपती गर्मी ने दिखाए तेवर, बाड़मेर में 45 के पार पहुंचा पारा, लू को लेकर IMD का अलर्ट

मंगलवार से और चढ़ेगा तापमान

राज्य में शनिवार को अधिकांश स्थानों पर तापमान में वृद्धि देखी गई। सूबे में गर्मी का आलम ये है कि सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं था। जयपुर मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार से पारा और ऊपर जा सकता है। भीषण गर्मी के साथ लू से लोग परेशान हैं। अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। तपती गर्मी और लू को देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने लोगों को खास सावधानी बरतने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की अपील की है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News