Rajasthan Weather: राजस्‍थान में जारी है बारिश का दौर, मानसून अभी रहेगा एक्टिव, जानिए मौसम विभाग का अपडेट

4
Rajasthan Weather: राजस्‍थान में जारी है बारिश का दौर, मानसून अभी रहेगा एक्टिव, जानिए मौसम विभाग का अपडेट

Rajasthan Weather: राजस्‍थान में जारी है बारिश का दौर, मानसून अभी रहेगा एक्टिव, जानिए मौसम विभाग का अपडेट

जयपुर : राजस्‍थान में मानसूनी बारिश (Rajasthan Weather Today) का दौर जारी है। राज्य के पूर्वी हिस्सों में बीते चौबीस घंटे के दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पश्चिमी राजस्‍थान में भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। आज भी कई इलाकों में बरसात का पूर्वानुमान है। आज पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून के फिर से सक्रिय होने और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

कहां कहां हुई बारिश

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, उदयपुर के झाड़ोल में बीते चौबीस घंटे में नौ सेंटीमीटर बारिश हुई। दौसा के सिकराय और उदयपुर के कोटड़ा में पांच सेंटीमीटर बरसात दर्ज की गई। सीकर के नीमकाथाना में चार सेंटीमीटर, बीकानेर के छतरगढ़ में चार सेंटीमीटर, धौलपुर के सैपऊ में तीन सेंटीमीटर बारिश हुई। राजधानी जयपुर के कुछ इलाकों में बारिश से मौसम का मिजाज बदला।

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम, जानिए IMD का अपडेट

जयपुर में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर के बस्सी में भी तीन सेंटीमीटर, जयपुर के ही पावटा में तीन सेंटीमीटर बारिश हुई। सिरोही के रेवदर में तीन सेंटीमीटर और उदयपुर के गिर्वा में भी तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के मुताबिक, बांग्लादेश तट के पास उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक बेहद गहरा दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जिसके आज पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ने का अनुमान है।

navbharat times -Rajasthan Weather Today: राजस्थान में इस महीने थमेगा झमाझम बारिश का दौर, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

5 अगस्त से जोरदार बारिश के आसार

मौसम केंद्र के अनुसार, इस तंत्र के प्रभाव से आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून के फिर से सक्रिय होगा। आज यानी दो अगस्त को भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। केंद्र के मुताबिक, पूर्वी राजस्‍थान में तीन-चार अगस्त को बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जाएगी।

मौसम विभाग ने क्या दिया अपडेट

केंद्र ने बताया कि उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में पांच अगस्त को भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। उसने बताया कि पश्चिमी राजस्‍थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में केवल छिटपुट जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं पांच अगस्त को कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां तेज होने का अनुमान है।
(एजेंसी से इनपुट के साथ)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News