Rajasthan Vidhan Sabha News: विधानसभा में आज 3 विधेयकों पर चर्चा, नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर हंगामे के आसार

11
Rajasthan Vidhan Sabha News: विधानसभा में आज 3 विधेयकों पर चर्चा, नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर हंगामे के आसार

Rajasthan Vidhan Sabha News: विधानसभा में आज 3 विधेयकों पर चर्चा, नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर हंगामे के आसार

जयपुर: राजस्थान विधानसभा के मॉनसून सत्र में आज कई मुद्दों पर चर्चा के आसार हैं। विधानसभा की कार्रवाई में पिछले दिनों पेश किए गए तीन विधेयकों पर चर्चा प्रस्तावित है। साथ ही एक नया विधेयक पेश किया जाएगा। इन प्रस्तावित कार्यों से अलग सदन में भारी हंगामा होना तय है। अधीशाषी अधिकारी भर्ती परीक्षा में धांधली के मामले में कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल केसावत (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) की गिरफ्तारी पर हंगामा हो सकता है। जोधपुर विश्वविद्यालय परिसर में हुई नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर सदन में भारी विरोध प्रदर्शन होना तय है।

इन विधेयकों पर चर्चा प्रस्तावित

विधानसभा में पहले पेश किए गए तीन विधेयोकों पर चर्चा होगी। ये विधेयक 14 जुलाई को पेश किया गया था। ये विधेयक हैं- महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइसेंज विधेयक, राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल संस्थान विधेयक और राजस्थान विश्वविद्यालयों के अध्यापक (अस्थायी अध्यापकों का आमेलन, संशोधन) विधेयक शामिल हैं। इन विधेयकों पर सोमवार को चर्चा प्रस्तावित है। इसके साथ ही सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ‘राजस्थान सहकारी सोसायटी (संसोधन) विधेयक’ पेश करेंगे।

गोपाल केसावत मामले में हंगामे के आसार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो दिन पहले कांग्रेस सरकार के दौरान राज्य घुमन्तू जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रहे गोपाल केसावत सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। आरपीएससी की ओर से आयोजित अधिशाषी अधिकारी भर्ती में सलेक्शन कराने की एवज में कांग्रेस नेता गोपाल केसावत सहित चारों आरोपियों ने परिवादी से 1 करोड़ रुपए में सौदा किया था। एसीबी ने 18 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर आक्रामक हो गई है। कांग्रेस नेता की ओर से परिवादी से ठगी और पेपर लीक मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ सदन में विरोध करेगी।

गैंगरेप की घटना पर भी विरोध होना तय

दो दिन पहले जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय परिसर में नाबालिक से साथ हुई गैंगरेप की घटना को लेकर पूरे प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। हालांकि कांग्रेस का आरोप है कि गैंगरेप की घटना में लिप्त आरोपी बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़े हुए हैं। कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि गैंगरेप के आरोपी एबीवीपी से जुड़े होने के कारण बीजेपी के नेताओं ने इस घटना की निंदा तक नहीं की।

बीजेपी इस मुद्दे को महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के साथ जोड़कर सरकार का विरोध करने के मूड में नजर आ रही है। महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म के मामलों को लेकर बीजेपी प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करती रही है। गैंगरेप की घटना को भी महिला सुरक्षा में फेल होने के आरोपों के साथ विरोध करने की तैयारी है।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News