Rajasthan Politics : राजस्थान कांग्रेस के 'स्टार प्रचारक' हेमाराम चौधरी आखिर क्यों मांग रहे सार्वजनिक माफ़ी? वीडियो जारी कर कही बड़ी बात | rajasthan congress leader hemaram choudhary controversial statement on ravindra singh bhati released apologize video | News 4 Social

4
Rajasthan Politics : राजस्थान कांग्रेस के 'स्टार प्रचारक' हेमाराम चौधरी आखिर क्यों मांग रहे सार्वजनिक माफ़ी? वीडियो जारी कर कही बड़ी बात | rajasthan congress leader hemaram choudhary controversial statement on ravindra singh bhati released apologize video | News 4 Social

Rajasthan Politics : राजस्थान कांग्रेस के 'स्टार प्रचारक' हेमाराम चौधरी आखिर क्यों मांग रहे सार्वजनिक माफ़ी? वीडियो जारी कर कही बड़ी बात | rajasthan congress leader hemaram choudhary controversial statement on ravindra singh bhati released apologize video | News 4 Social

वीडियो संदेश जारी करते हुए हेमाराम चौधरी ने अपने माफीनामे में कहा, ‘लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मेरे द्वारा किसी व्यक्ति, जाति, समाज, समुदाय या धर्म के बारे में कोई ऐसी टिप्पणी करने का इरादा नहीं था, फिर भी इस चुनाव प्रचार के दौरान मैंने कुछ टिप्पणियां की जिससे विशेष कर राजपूत समाज और जैन समाज को ठेस पहुंची। इसके लिए मैं इन समाज से माफी मांगता हूं।’

चौधरी ने अपनी गलती मानते हुए आगे कहा, ‘यह बात सही है, जो मैंने बात कही उससे संबंधित समाज को ठेस पहुंचाना वाजिब था। उनको ही नहीं अब तो मुझको खुद को महसूस हो रहा है कि मैंने बहुत भारी गलती की है। उसके लिए मैं एक बार फिर इन दोनों समाजों के अलावा और किसी अन्य को भी चुनाव प्रचार के दौरान मेरी वाणी या भाषण से कोई ठेस पहुंची हो तो वह मुझे माफ करें। आगे में इस प्रकार की बात नहीं कहूंगा इस पर मैं ध्यान रखूंगा।’

यह भी पढ़ें

‘रविंद्र सिंह भाटी…बेलगाम पागल ऊंट’ कांग्रेस के दिग्गज नेता के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत

विवादित बयान ने पकड़ा था तूल

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को लेकर विवादित बयान दे डाला था। उन्होंने रविंद्र सिंह भाटी की तुलना बेलगाम पागल ऊंट से कर दी थी, जिसके बाद नया विवाद खड़ा हो गया।

कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदराम बेनीवाल के समर्थन में प्रचार के दौरान हेमाराम चौधरी ने रविंद्र सिंह भाटी को खिज्योड़ो ऊंट अर बो भी बिना मोरी को यानि बेलगाम पागल ऊंट बताया। उन्होंने कहा कि रविंद्र सिंह भाटी को जब किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय खड़े हो गए। उन्हें रीति-नीति में कोई विश्वास नहीं है। उनका मकसद सिर्फ विधायक बनना था और इससे भी संतोष नहीं हुआ तो अब सांसद बनना उनका मकसद है।

उन्होंने आगे ये भी कहा कि भाटी कहते हैं कि हम ऐसे-ऐसे काम करेंगे और आसमान से तारे तोड़ लाएंगे। लेकिन, मैं कहना चाहता हूं अकेले कैसे तारे तोड़ सकते है। पार्टी की मजबूती से ही सब काम होते है। कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए हेमाराम चौधरी ने कहा कि हम सभी को मजबूत रहना है और कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाना है।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस के ‘स्टार प्रचारक’ सचिन पायलट के गढ़ में भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’, लोकसभा चुनाव से ऐन पहले आई बड़ी अपडेट

बयान से गरमाई सियासत
कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी के विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो रविंद्र सिंह भाटी पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। उनके बेलगाम पागल ऊंट वाले बयान से भाटी समर्थकों और अन्य यूज़र्स की नाराज़गी देखी गई।

बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर है दिलचस्प मुकाबला

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के कैलाश चौधरी, आरएलपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News