Rajasthan Politics: ‘तूफान प्रभावितों को जल्द मुआवजा दे सरकार’, सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र
Rajasthan News: राजस्थान में बीते दिनों बिपरजॉय तूफान ने कहर बरपाया। जिसके कई चलते कई जिले बेहद प्रभावित हुए। इस बीच सतीनश पूनिया ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर खास अपील की है। उन्होंने तूफान से प्रभावितों को मुआवजे की डिमांड की है, साथ ही कुछ सुझाव भी दिए हैं।
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। बिपरजॉय तूफान के बाद राजस्थान के जालोर, सिरोही, जोधपुर, पाली और बाड़मेर जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में आई बाढ़ ने हजारों परिवारों को भारी नुकसान पहुंचाया। सतीश पूनिया ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां के लोगों के हालातों से रूबरू हुए। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पत्र लिखा है और तूफान से प्रभावित परिवारों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है।
सैकड़ों बस्तियां जलमग्न, कच्चे मकान ढहे
आमेर से बीजेपी विधायक सतीश पूनिया का कहना है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके उन्होंने बड़े भयावह नजारे देखें हैं। सैकड़ों की संख्या में बस्तियां और ढाणियां बिपरजॉय के दौरान हुई बारिश के कारण जलमग्न होकर टापू बन गए। लोगों के कच्चे मकानों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही कई पक्के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सैकड़ों की तादाद में भेड़ बकरियों और अन्य पशुओं की मौत हो गई जो कि गरीब परिवारों की आजीविका के साधन थे। कई इलाके ऐसे हैं जहां अभी भी पानी भरा हुआ है और निकासी के कोई रास्ते भी नहीं हैं।
सतीश पूनिया ने पत्र में दिए ये सुझाव
1. प्रत्येक जिले की प्रशासनिक मशीनरी को सक्रिय किया जाए। वहां की वस्तुस्थिति जानने के लिए दूर के अंतिम छोर की गांव ढाणियों तक भेजकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार करवाई जाए।
2. बिपरजॉय से जहां जहां नुकसान हुआ है। जनहानि, पशु हानि, छप्पर, झोपड़ी, कच्चे मकान पक्के मकान गिरने पर मुआवजा दिया जाए। गौशालाएं, दुकान, व्यापार प्रभावित हुआ, उनका आकलन करके तुरंत मुआवजा प्रदान किया जाए।
3. जलभराव वाले क्षेत्रों में ऐसे इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में भारी बारिश हो तो पानी निकासी हो सके।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
Rajasthan News: राजस्थान में बीते दिनों बिपरजॉय तूफान ने कहर बरपाया। जिसके कई चलते कई जिले बेहद प्रभावित हुए। इस बीच सतीनश पूनिया ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर खास अपील की है। उन्होंने तूफान से प्रभावितों को मुआवजे की डिमांड की है, साथ ही कुछ सुझाव भी दिए हैं।
सैकड़ों बस्तियां जलमग्न, कच्चे मकान ढहे
आमेर से बीजेपी विधायक सतीश पूनिया का कहना है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके उन्होंने बड़े भयावह नजारे देखें हैं। सैकड़ों की संख्या में बस्तियां और ढाणियां बिपरजॉय के दौरान हुई बारिश के कारण जलमग्न होकर टापू बन गए। लोगों के कच्चे मकानों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही कई पक्के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सैकड़ों की तादाद में भेड़ बकरियों और अन्य पशुओं की मौत हो गई जो कि गरीब परिवारों की आजीविका के साधन थे। कई इलाके ऐसे हैं जहां अभी भी पानी भरा हुआ है और निकासी के कोई रास्ते भी नहीं हैं।
सतीश पूनिया ने पत्र में दिए ये सुझाव
1. प्रत्येक जिले की प्रशासनिक मशीनरी को सक्रिय किया जाए। वहां की वस्तुस्थिति जानने के लिए दूर के अंतिम छोर की गांव ढाणियों तक भेजकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार करवाई जाए।
2. बिपरजॉय से जहां जहां नुकसान हुआ है। जनहानि, पशु हानि, छप्पर, झोपड़ी, कच्चे मकान पक्के मकान गिरने पर मुआवजा दिया जाए। गौशालाएं, दुकान, व्यापार प्रभावित हुआ, उनका आकलन करके तुरंत मुआवजा प्रदान किया जाए।
3. जलभराव वाले क्षेत्रों में ऐसे इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में भारी बारिश हो तो पानी निकासी हो सके।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप