Rajasthan Politics: कन्हैयालाल के हत्यारे को किसने पकड़ा? दावे पर शाह-गहलोत भिड़े

2
Rajasthan Politics: कन्हैयालाल के हत्यारे को किसने पकड़ा? दावे पर शाह-गहलोत भिड़े

Rajasthan Politics: कन्हैयालाल के हत्यारे को किसने पकड़ा? दावे पर शाह-गहलोत भिड़े

उदयपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो घोटाले और भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जाएंगे। अगर नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो ‘धोखेबाज सलाखों के पीछे’ होंगे। शाह ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर उसने पिछले साल उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड में विशेष अदालत का गठन किया होता, तो आरोपियों को अब तक फांसी हो गई होती।

‘बीजेपी राजस्थान में बनाएगी सरकार’

अमित शाह ने गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार में ‘नंबर वन’ होने का आरोप लगाया। उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की है। शाह ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी और 2024 के लोकसभा चुनाव में 300 सीटों के साथ मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।

राहुल गांधी पीएम बने तो भ्रष्टाचार बढ़ेगा, अमित शाह ने राजस्थान में कांग्रेस पर चुन-चुन कर किया अटैक

उदयपुर की सभा में जमकर गरजे शाह

उदयपुर में जनसभा में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की पिछले नौ साल की उपलब्धियां गिनाते हुए शाह ने कहा कि ये नौ साल भारत के लिए कई मायने में परिवर्तनकारी रहे। रैली के बाद गृह मंत्री ने एक होटल में आदिवासी नेताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत भी की। जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले संयुक्त रणनीति बनाने के लिए हाल में पटना में बैठक करने वाले विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जो लोग वहां इकट्ठे हुए थे, वे भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं और लोगों का भला नहीं करना चाहते हैं, वे अपने-अपने बेटों का भविष्य तलाश रहे हैं।

navbharat times -Amit Shah Rally In Rajashtan: उदयपुर में अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें

‘अगर राहुल गांधी बने पीएम तो…’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है, लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे तेजस्वी यादव को प्रधानमंत्री बनाना है। ममता बनर्जी का लक्ष्य अपने भतीजे अभिषेक को मुख्यमंत्री बनाना है और इसी तरह अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा अगर प्रधानमंत्री बनते हैं, तो ये घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जाएगी। मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं, तो भ्रष्टाचार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे।

navbharat times -Udaipur News : बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर बनेगी फिल्म, इसी महीने प्रोडक्शन टीम आएगी उदयपुर

कन्हैयालाल हत्याकांड पर सरकार को घेरा

अमित शाह ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के दोषियों को सजा में देरी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की पिछले साल 28 जून को दो लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। अपराधियों ने कथित तौर पर निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सामग्री पोस्ट करने के बाद कन्हैयालाल पर इस्लाम का अपमान करने का आरोप लगाया था।

Amit Shah Rally: ‘लालू यादव को मूर्ख बना रहे नीतीश कुमार’, अमित शाह बोले- शर्म भी नहीं आती

शाह के दावे पर गहलोत का पलटवार

शाह ने गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 19 से ज्यादा पेपर लीक हुए हैं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह मंत्री अमित शाह पर यह झूठ फैलाने का आरोप लगाया कि एनआईए ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि अपराधियों को राजस्थान पुलिस ने घटना के 4 घंटे में ही पकड़ लिया था।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News