Rajasthan News : राजस्थान के पूर्व डीजी बीएल सोनी का 'ऑडियो मैसेज' वायरल, पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर लगा डाले ये 5 संगीन आरोप | Rajasthan Ex DG ACB BL Soni Audio Message allegations viral against Ashok Gehlot on Paper Leak issue | News 4 Social h3>
Paper Leak Cases in Rajasthan : लोकसभा चुनाव की हलचलों के बीच इस वायरल मैसेज को लेकर सियासी पारा अचानक से गरमा गया है। पूर्व डीजीपी के आरोपों को आधार बनाकर भाजपा, कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो रही है।
पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुए पेपर लीक प्रकरणों को लेकर पूर्व डीजी (एसीबी) बीएल सोनी ( Ex ACB DG BL Soni ) का ऑडियो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल ( Viral Audio Message ) हो रहा है। लगभग 6 मिनट 21 सेकंड के इस वायरल ऑडियो में सोनी पूर्व सीएम अशोक गहलोत ( Ex CM Ashok Gehlot ) और उनकी सरकार की कार्यशैली पर कई संगीन आरोप लगाते सुनाई दे रहे हैं।
इधर लोकसभा चुनाव की हलचलों के बीच इस वायरल मैसेज को लेकर सियासी पारा अचानक से गरमा गया है। पूर्व डीजीपी के आरोपों को आधार बनाकर भाजपा, कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो रही है।
– ”पूर्व सरकार ने नहीं बढ़ने दी जांच”
वायरल ऑडियो में बीएल सोनी कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘पूर्ववर्ती सरकार के दौरान ऐसा नहीं होता था। पिछले 5 साल में करीब सारे पेपर लीक हुए विभिन्न बोर्ड में और लोक सेवा आयोग में सदस्य और उनके अधिकारी बार-बार पकड़े गए, लेकिन उन इन्वेस्टिगेशन को आगे नहीं बढ़ने दिया गया। एक राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त व्यक्ति 8 लाख रुपए की रिश्वतखोरी में पकड़ा गया, जिसके मोबाइल में सदस्यों से हो रही संदिग्ध चैटिंग से भर्ती में घपले का सुराग मिल सकता था, और तो और उसके मोबाइल में ओएमआर शीट तक मिली थी, लेकिन उन इन्वेस्टिगेशन को आगे नहीं बढ़ने दिया गया।’
– ”मीटिंग में उठते थे फालतू के मामले”
सोनी कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘पेपर लीक प्रकरणों को लेकर पूर्ववर्ती सरकार में मीटिंग ही नहीं होती थी। गृह मंत्री का चार्ज मुख्यमंत्री जी के पास था और उनका ज्यादातर समय नहीं मिलता था। वह मीटिंग करते नहीं थे और अगर मीटिंग होती थी तो उसमें उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और एक केंद्रीय मंत्री महोदय को किसी फालतू में मामले में उलझाते थे, कोई भी सीरियस बात नहीं होती थी। मुख्यमंत्री महोदय ने कभी चर्चा में भाग नहीं लिया।’
क्या संकट में है राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अस्तित्व? हनुमान बेनीवाल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट
– ”ऐवजी मंत्री से दिलवाये जवाब”
पूर्व सीएम पर हमलावर होते हुए पूर्व डीजी सोनी ने कहा, ‘पेपर लीक प्रकरणों को तत्कालीन समय में विधानसभा में माननीय कटारिया साहब ने प्रभावशील तरीके से उठाया था और माननीय विधायकों ने भी सैंकड़ों प्रश्न पूछे थे। लेकिन एक भी प्रश्न का उत्तर तत्कालीन मुख्यमंत्री जी ने स्वयं नहीं दिया बल्कि किसी ऐवजी मंत्री ने दिया। जिससे इस गंभीर विषयों पर सरकार की प्रायोरिटी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।’
– ”संदिग्ध लोगों को बनाया बोर्ड-आयोग सदस्य”
सोनी कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘पूर्ववर्ती सरकार में भर्ती से संबंधित बोर्ड और आयोग में ऐसे संदिग्ध लोगों को लगाया गया, जिससे कि पूरा राजस्थान शर्मसार है। पूरे देश में भ्रष्टतम आयोग के रूप में इसकी पहचान होने लगी है और तो और उनके अपने दल के एक आधिकारिक प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े व्यक्ति को आयोग का सदस्य बनाया। ऐसे-ऐसे लोगों को आयोग का सदस्य बनाया जिनकी आमजन में संदिग्ध छवि है और उन्हें कोई संविदाकर्मी की भर्ती में भी नहीं रखे।’
”पूर्व सीएम के कारण शीर्ष संस्थानों की दुर्गति”
सोनी कहते हैं, ‘शीर्ष संस्थानों की दुर्गति पिछले सरकार में माननीय गहलोत साहब के समय पर उनके अपने निजी और राजनीतिक स्वार्थ के चलते खूब की गई। राजस्थान के लाखों युवा बद्दुआ दे रहे हैं। युवाओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को देखकर मैं अंदर से सिहर जाता हूं।”
राजस्थान की सबसे ‘हॉट’ लोकसभा सीट से आई ‘हॉटेस्ट’ खबर, अचानक ये क्या हो गया?
”अच्छा मैसेज दे रही है मौजूदा सरकार”
वायरल ऑडियो में बीएल सोनी कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘राजस्थान में पेपर लीक और भर्ती में हो रहे विभिन्न घोटाले से जो हताश-निराश-प्रभावित लाखों युवा हैं, उनमें हाल में हुई प्रभावी कार्रवाई से एक आशा की किरण जगी है। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से पूरी एसओजी टीम को बुलाकर उत्साहवर्धन कर उन्हें सारे साधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है और मोटिवेट किया है ये अच्छी बात है। इससे पूरी टीम में अच्छा मैसेज गया है।’
”बीएल सोनी जी का बयान साबित करता है कि पूर्ववर्ती सरकार ने नकल माफिया के सामने सिर्फ घुटने ही नहीं टेके, बल्कि इन्हें संरक्षण भी दिया। लाखों युवाओं की मेहनत व भविष्य को बर्बाद कर आपको नींद कैसे आती होगी अशोक गहलोत जी? गांधीवादी होने का चोला पूरी तरह उतर चुका है।” — डॉ किरोड़ी लाल मीणा, कैबिनेट मंत्री