Rajasthan News : बारां में कांग्रेस नेता की हत्या के बाद भारी बवाल, फूंक डाली बस , कंट्रोल करने के लिए पहुंची पुलिस टीमें

4
Rajasthan  News : बारां में कांग्रेस नेता की हत्या के बाद भारी बवाल, फूंक डाली बस , कंट्रोल करने के लिए पहुंची पुलिस टीमें

Rajasthan News : बारां में कांग्रेस नेता की हत्या के बाद भारी बवाल, फूंक डाली बस , कंट्रोल करने के लिए पहुंची पुलिस टीमें

बारां : राजस्थान के बारां जिले के अटरु थाना क्षेत्र में गुरुवार को भारी बवाल मचा गया। यहां 24 जुलाई को जानलेवा हमले में घायल अटरु ब्लॉक कांग्रेस महासचिव नेता दिनेश मीणा की गुरुवार को मौत हो गई। इसके बाद लोगों का आक्रोश फूड पड़ा। जिले के झारखंड गांव में इसके बाद से लगातार लोगों का गुस्सा दिख रहा है। दिनेश झारखंड गांव के रहने वाले थे। यहां गुस्साए मीणा समाज के लोग इस घटना के बाद प्रदर्शन कर रहे हैं।


आक्रोशित लोगों ने बारां जिले के मोठपुर थाना क्षेत्र के कालातालाब तिराहे पर लोक परिवहन बस को फूंक दिया। इसके बाद से अटरू थाना क्षेत्र के गउघाट, झारखंड और बम्बोरी गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हाथों में लाठियां लेकर मीणा समाज के लोग सड़क पर कब्जा जमाए हुए है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों की लड़ाई के दौरान दिनेश मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जयपुर लाया गया था और 16 अगस्त की रात को उसकी हो गई थी।

आला अधिकारी पहुंचे मौके पर

दिनेश मीणा की मौत के बाद उपजे विवाद को लेकर बारं जिले में पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। तनाव को देखते हुए अटरू के कई गांवों में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है। खुद बारां SP राजकुमार चौधरी, ASP जिनेन्द्र जैन और CO अजीत मेघवंशी मौके पर मौजूद हैं।

जमीन विवाद के चलते हुई हत्या

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई की शाम को झारखंड निवासी कांग्रेस नेता दिनेश मीणा, उसके चाचा मोहनलाल मीण और अन्य लोग सहकारी चुनावों के लिए दो अलग-अलग बाइकों से बमोरी गांव में गए थे। लौटते वक्त एक बाइक पर दिनेश मीणा की बंमोरी गांव में पंकज नागर नाम के व्यक्ति के साथ कहासुनी हो गई थी। बताया जा रहा है कि झारखंड और बमोरी गांव के आसपास तीन बीघा चारागाह भूमि है, जिसे कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

navbharat times -गहलोत सरकार में पिछले 2 साल से 3.5 लाख छात्राओं को अब तक नहीं मिली फ्री साइकिल, वसुंधरा &amp#39;राज&amp#39; में शुरू हुई थी योजना
इसी के चलते पंकज और उसके 15-20 साथियों ने बाइक सवार दिनेश और लखन पर फावड़े से हमला कर दिया था। बाइक सवार दोनों जने मौके से जान बचाकर निकल गए। हमलावारों ने पीछाकर गांव से कुछ ही दूर घेरकर रोक लिया। दिनेश मीणा और लखन मीणा पर लाठी-डंडों, तलवार, सरिए और धारदार हथियारों से हमला किया। इस घटना में दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं अब उसकी मौत हो गई है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News