Rajasthan Monsoon 2023: ‘बिपरजॉय’ के चलते इस बार मॉनसून में देरी! आज भी बारिश का अलर्ट, जानिए कब से बदलेगा मौसम
जयपुर: राजस्थान में इस बार झमाझम बारिश (Rajasthan Weather Forecast) का दौर जारी है। बिपरजॉय तूफान के चलते सूबे का मौसम बिल्कुल बदला हुआ है। बीते चार दिनों से सूबे के कई जिलों में बरसात हो रही, जिसके चलते कई जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए। आज भी मौसम विभाग ने कई स्थानों पर बारिश (Rajasthan Rain Alert) का पूर्वानुमान जताया है। वहीं संभावना जताई गई है कि गुरुवार से बारिश का ये दौर थम सकता है और तपती गर्मी की एंट्री हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिपरजॉय तूफान का असर अब कम होता दिख रहा। इस बीच सूबे में मॉनसून (Rajasthan Monsoon 2023) को लेकर भी मौसम एक्सपर्ट्स ने कुछ संभावनाएं जताई हैं।
बिपरजॉय के चलते मॉनसून में देरी
ऐसा कहा जा रहा कि राजस्थान में इस बार मॉनसून तय समय से कुछ देरी में एंट्री मार सकता है। ऐसा बिपरजॉय तूफान के चलते होगा। पहले संभावना थी कि मॉनसून 3 जुलाई तक आ सकता है। हालांकि अब इसके 7-8 जुलाई तक सूबे में एक्टिव होने की संभावना है। पहली बार ऐसा हुआ है कि मानसून से पहले इतनी बारिश हुई है। आज भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना है। जिन जिलों में बरसात हो सकती है उनमें सवाई माधोपुर, बूंदी और टोंक, जयपुर, धौलपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, कोटा, बारां, झालावाड़ और सीकर शामिल हैं। इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में जारी है बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक, धौलपुर में भारी बारिश हुई और मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के आंकड़े बताते हैं कि यहां 184 मिलीमीटर बारिश हुई। करौली में 166.5 मिलीमीटर, अजमेर में 149 मिलीमीटर, भीलवाड़ा में 55 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 52 मिलीमीटर बारिश हुई। राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के साथ श्रीगंगानगर को छोड़कर लगभग सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे है। यहां 41 डिग्री दर्ज किया गया था।
आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट
साथ ही लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है। आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तर-पूर्व राजस्थान के आस-पास के क्षेत्रों में स्थित है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 24 जून तक बारिश के आसार हैं। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और अन्य स्थानों पर बारिश, आंधी का पूर्वानुमान है।
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
बिपरजॉय के चलते मॉनसून में देरी
ऐसा कहा जा रहा कि राजस्थान में इस बार मॉनसून तय समय से कुछ देरी में एंट्री मार सकता है। ऐसा बिपरजॉय तूफान के चलते होगा। पहले संभावना थी कि मॉनसून 3 जुलाई तक आ सकता है। हालांकि अब इसके 7-8 जुलाई तक सूबे में एक्टिव होने की संभावना है। पहली बार ऐसा हुआ है कि मानसून से पहले इतनी बारिश हुई है। आज भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना है। जिन जिलों में बरसात हो सकती है उनमें सवाई माधोपुर, बूंदी और टोंक, जयपुर, धौलपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, कोटा, बारां, झालावाड़ और सीकर शामिल हैं। इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में जारी है बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक, धौलपुर में भारी बारिश हुई और मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के आंकड़े बताते हैं कि यहां 184 मिलीमीटर बारिश हुई। करौली में 166.5 मिलीमीटर, अजमेर में 149 मिलीमीटर, भीलवाड़ा में 55 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 52 मिलीमीटर बारिश हुई। राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के साथ श्रीगंगानगर को छोड़कर लगभग सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे है। यहां 41 डिग्री दर्ज किया गया था।
आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट
साथ ही लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है। आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तर-पूर्व राजस्थान के आस-पास के क्षेत्रों में स्थित है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 24 जून तक बारिश के आसार हैं। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और अन्य स्थानों पर बारिश, आंधी का पूर्वानुमान है।