Rajasthan chunav : ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ कैंपेन में बीजेपी ने उठाया कन्हैयालाल और जयपुर ब्लास्ट का मुद्दा, जानिए जेपी नड्डा क्या बोले

1
Rajasthan chunav : ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ कैंपेन में बीजेपी ने उठाया कन्हैयालाल और जयपुर ब्लास्ट का मुद्दा, जानिए जेपी नड्डा क्या बोले

Rajasthan chunav : ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ कैंपेन में बीजेपी ने उठाया कन्हैयालाल और जयपुर ब्लास्ट का मुद्दा, जानिए जेपी नड्डा क्या बोले

जयपुर: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को जयपुर में एक सार्वजनिक बैठक में चुनावी शंखनाद किया। उन्होंने यहां राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत की। यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। नड्डा ने अभियान और एक ‘थीम वीडियो’ भी जारी किया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध, उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या, सांप्रदायिक दंगे और अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है। उन्होंने राज्य सरकार का ‘फेल कार्ड’ भी जारी किया। कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस के ‘यूपीए’ का मतलब ‘उत्पीडन, पक्षपात और अत्याचार’है। उन्होंने आगे कहा कि जयपुर बम ब्लास्ट मामले में वसुंधरा सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाई। लेकिन गहलोत सरकार ने आतंकवादियों को छोड़ने का काम किया।
राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में एक भी मंत्री को नहीं मिली जगह, लागू हुआ यह फार्मूला

पेपर लीक और योजनाओं के नाम बदलने के मुद्दे पर वसुंधरा राजे ने की घेराबंदी

कार्यक्रम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि इस गहलोत सरकार ने साढ़े 4 साल में भ्रष्टाचार में डूबकर सरकार चलाई है। उन्होंने एक दिन पहले ही पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत का रिश्वतकांड के खुलासे के जरिए भी सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोला। राजे ने कहा कि ‘राजस्थान में अभी चारों ओर लूट मची हुई है। कल तो गहलोत सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इनके पूर्व राज्यमंत्री 18.40 लाख रुपए की घूस लेते हुए पकड़े गए’। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने वर्तमान कांग्रेस सरकार को बीजेपी सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का आरोप भी लगाया। राजे ने कहा कि इन्होंने हमारी भामाशाह योजना को बंद करके चिरंजीवी योजना शुरू की। अन्नपूर्णा रसोई को बदलकर इंदिरा योजना कर दिया। खाने की क्वालिटी हमारे मुकाबले खराब कर दी है। वसुंधरा राजे ने कहा- पेपरलीक की सुनकर तो मुझे रोना आता हैं। 19 पेपरलीक हो गए। 40 लाख युवाओं का भविष्य खराब हो गया।

सतीश पूनिया और जोशी ने अपने अपने अंदाज में कसा तंज

कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने भी अपने अपने अंदाज में कांग्रेस पर तंज कसा। पूनिया ने कहा- जैसे माधुरी दीक्षित 1,2,3,4……5,6 गाना गाती है। उसी तरह से राहुल गांधी ने कर्जा माफी के लिए 1 से 10 तक गिनती बोली। लेकिन किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ। इसी तरह सीपी जोशी ने सीएम गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अंगूठा दिखाने की बहुत आदत है। जोशी ने कहा कि जब भी सीएम गहलोत को दिल्ली बुलाया जाता है। तब वे अगूंठा दिखा देते हैं। पहले हाथ का अगूंठा दिखाया था। अब पैर का अगूंठा दिखा दिया।

Rajasthan की धरती तो लोगों के खून से रंग चुकी हैं, सतीश पूनिया ने कानून व्यवस्था पर CM गहलोत को घेरा

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News