Rajasthan: ACB के थानाधिकारी का गजब का कारनामा, दो पत्नियों के बाद भी सरकारी रिकॉर्ड में खुद को बताया कुंवारा

11
Rajasthan: ACB के थानाधिकारी का गजब का कारनामा, दो पत्नियों के बाद भी सरकारी रिकॉर्ड में खुद को बताया कुंवारा

Rajasthan: ACB के थानाधिकारी का गजब का कारनामा, दो पत्नियों के बाद भी सरकारी रिकॉर्ड में खुद को बताया कुंवारा

कोटा : राजस्थान के कोटा में ACB के एक थाना अधिकारी के खिलाफ हैरान करने वाला मामला दर्ज हुआ है। इसमें थानाधिकारी ने शादीशुदा होने के बावजूद स्वयं को सरकारी रिकॉर्ड में कुंवारा घोषित कर रखा है। यह नहीं उसने पहली पत्नी के बावजूद दूसरी शादी की। इसके बाद में जब मामले की जांच हुई तो थानाधिकारी के दो शादी करने का मामला सामने आया। अब इसको लेकर थानाधिकारी की पहली पत्नी ने खतौली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक को शिकायत भेजकर पति को नोकरी से हटाने की मांग की है।

पहली पत्नी के रहते की दूसरी शादी

यह अनूठा मामला झालावाड़ जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के वृत्त निरीक्षक रमेश चंद आर्य के खिलाफ सामने आया है। इसमें उन्होंने पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरी शादी की और सरकारी रिकॉर्ड में अपने आपको अविवाहित घोषणा किया। जब मामले की जांच हुई तो इसका खुलासा हुआ। इस मामले को लेकर CI की पहली पत्नी राधाबाई आर्य ने खतौली पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। वही मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक को भी शिकायत भेजी गई है।

विभागीय जांच में इंस्पेक्टर का खुला राज

एसीबी के इंस्पेक्टर रमेश चंद आर्य की पहली पत्नी राधा आर्य ने डीजीपी को परिवाद भेजा। इसमें बताया कि उसके पति ने सरकारी रिकॉर्ड में स्वयं को अविवाहित बताया है। जबकि वह उसकी पत्नी है। उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की। इस पर डीजीपी ने पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण को परिवाद भेजकर मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जब मामले की पड़ताल की गई तो इंस्पेक्टर रमेश चंद की दो पत्नी होने की बात सामने आई है। इसमें उनकी पहली पत्नी राधा और दूसरी पत्नी जयललिता उर्फ किरण का नाम सामने आया। इसको लेकर राधा ने रमेश चंद आर्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

ज्योति मौर्य पर रील्स, मीम्स और अश्लील गाने बनाने वालों पर हो कार्रवाई: पंकज आर्य

शादीशुदा होने के बाद भी इंस्पेक्टर ने दूसरी शादी की

इंस्पेक्टर रमेश की पहली पत्नी राधा से उनका 33 साल पहले 1988 में विवाह हुआ था। इस दौरान वह पति के पास आती जाती रहती थी। इस बीच शादी के 5 साल बाद उसके पति की पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर नौकरी लग गई। इस दौरान उसके पति ने उसे छोड़ दिया। इसको लेकर उसने 2004 में पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया। लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसके पति ने किरण नाम की महिला से दूसरा विवाह कर लिया। जिसकी दो संताने भी है।

पत्नी ने नौकरी से हटाने की मांग की

इंस्पेक्टर रमेश चंद्र की पत्नी राधा ने बताया कि उनके पति वर्तमान में झालावाड़ एसीबी में सीआई के पद पर तैनात हैं। उन्होंने दो शादियां करने के बावजूद सरकारी आईडी में खुद को अविवाहित बता रखा है। जबकि वह अपने पति रमेश चंद्र की पहली पत्नी है। इसके बावजूद उसके पति ने किरण से दूसरा विवाह कर लिया। इस दौरान डीजीपी को परिवाद भेजकर पहली पत्नी राधा ने अपने पति को नौकरी से हटाने की मांग की है।

MP News: पति को मंजूर नहीं की पत्नी करे पढ़ाई, परीक्षा हॉल में घुसकर फाड़ दी आंसर शीट

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News