Rajasthan में Anandpal और Raju Thehat के बाद फिरौती का सबसे बड़ा नाम बना Lawarnce bishnoi, ऐसे दी जा रही धमकी

13
Rajasthan में Anandpal और Raju Thehat के बाद फिरौती का सबसे बड़ा नाम बना Lawarnce bishnoi, ऐसे दी जा रही धमकी

Rajasthan में Anandpal और Raju Thehat के बाद फिरौती का सबसे बड़ा नाम बना Lawarnce bishnoi, ऐसे दी जा रही धमकी


जयपुर: करीब एक दशक पहले राजस्थान में गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के नाम का खौफ था। आनन्दपाल सिंह की गैंग करोड़पति उद्योगपतियों के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। आनन्दपाल सिंह के गुर्गे उद्योगपतियों से करोड़ों रुपए की वसूली मांगते थे। कई व्यापारी डर के मारे पुलिस को बिना बताए लाखों रुपए की रकम गैंगस्टर्स के गुर्गों के हवाले कर देते थे। फिरौती नहीं देने पर गुर्गे थर्ड डिग्री टॉर्चर करते और नृसंश हत्याएं भी करते थे।

राजू ठेहट और आनन्दपाल के बाद लॉरेंस गैंग बनीं व्यापारियों के लिए सिरदर्द

इसी दौरान शेखावाटी के डॉन राजू ठेहट की गैंग भी उद्योगपतियों से वसूली करती थी। वसूली के लिए दोनों गैंग्स में वर्चस्व की लड़ाई भी होती रही। कुख्यात गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह 24 जून 2017 को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। इसके बाद 3 दिसंबर 2022 को तीन बदमाशों ने राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी। इन दोनों गैंगस्टर के खात्मे के बाद भी राजस्थान के उद्योगपति की नींदें फिर उड़ी हुई है। अब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उद्योगपतियों के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है।

सलमान खान को धमकी देकर सुर्खियों में आया लोरेंस बिश्नोई

सलमान खान को धमकी देकर सुर्खियों में आया लोरेंस बिश्नोई

30 वर्षीय लॉरेंस बिश्नोई फाजिल्का (पंजाब) का रहने वाला है। चंडीगढ के डीएवी कॉलेज में एंट्री के दौरान छात्रसंघ चुनाव में हार का सामना करने के बाद 20 वर्ष की आयु में ही लॉरेंस ने जुर्म की दुनिया में कदम रख लिया। कुछ ही सालों में लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी बड़ी गैंग बना ली। यह गैंग बड़े उद्योगपतियों से करोड़ों रूपए की फिरौती मांगने लगी।

जेल से गैंग चलाता है लॉरेंस

जेल से गैंग चलाता है लॉरेंस

लॉरेंस के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा संगीन प्रकरण दर्ज हैं। दो साल पहले लॉरेंस ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। कुछ ही दिनों बाद लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गे हथियार लेकर मुम्बई भी पहुंच गए थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। लॉरेंस जेल में है लेकिन उसका साथी गोल्डी बराड़ न्यूयॉर्क में छिपा हुआ है। इस तरह से लॉरेंस जेल में रहकर गैंग का संचालन करता है और गोल्डी बराड़ विदेश में रहते हुए गैंग ऑपरेट करता है।

गैंगस्टर के गुर्गों के निशाने पर उद्योगपति

गैंगस्टर के गुर्गों के निशाने पर उद्योगपति

पिछले कुछ सालों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने प्रदेश के कई उद्योगपतियों का जीना हराम कर दिया है। ये बदमाश करोड़ों रुपए की फिरौती मांगते हैं। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां देते है। दिसंबर 2022 में हनुमानगढ जिले के एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपए मांगे गए थे। फिरौती मांगने के साथ ही कारोबारी के प्रतिष्ठान पर फायरिंग की गई। हालांकि इस प्रकरण में पुलिस ने तीन बदमाशों को मजह 12 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर में चार व्यापारियों से मांगी गई फिरौती

जयपुर में चार व्यापारियों से मांगी गई फिरौती

पिछले तीन महीनों में जयपुर के चार कारोबारियों से 2 से 5 करोड़ रुपए की फिरौतियां मांगी गई। ये वे प्रकरण में जिनके केस पुलिस थानों में दर्ज हुए हैं। अधिकतर व्यापारी गैंगस्टर से डर के मारे पुलिस केस दर्ज नहीं कराते।

लॉरेंस गैंग के गुर्गों के कारनामों की सूची यहां पढें

लॉरेंस गैंग के गुर्गों के कारनामों की सूची यहां पढें

सितंबर 2021 में लॉरेंस गैंग के संपत नेहरा ने मंडोली जेल से इंटरनेट कॉल करके जयपुर के जवाहर नगर निवासी प्रोपर्टी व्यवसायी से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा प्रदान की। अगस्त 2021 में लॉरेंस के गुर्गे संपत नेहरा ने चुरू जिले के राजगढ निवासी एक व्यापारी को कॉल करके 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती मांगे जाने के दौरान व्यापारी जयपुर में था। ऐसे में जयपुर में प्रकरण दर्ज किया गया।

लॉरेंस गैंग के रोहित ने भी धमकाया

लॉरेंस गैंग के रोहित ने भी धमकाया

जुलाई 2022 में गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इंटरनेट कल करके जयपुर के शिप्रापथ में रहने वाले एक ठेकेदार को धमकाया। फिरौती की मांग करते हुए व्यापारी पर जानलेवा हमला भी किया। शिप्रापथ पुलिस ने 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया लेकिन रोहित गोदारा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। नवम्बर 2022 में बजाज नगर में रहने वाले एक व्यापारी को गोल्डी बराड़ ने धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। धमकी देने वाले बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है बल्कि व्यापारी को पूरी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

जी- क्लब के मालिक से भी मांगी गई फिरौती

जी- क्लब के मालिक से भी मांगी गई फिरौती

दिसंबर 2022 में जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में रहने वाले एक प्रॉपर्टी व्यवसायी से गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जनवरी 2023 में जयपुर के सी-स्कीम में एक क्लब संचालक और सीतापुरा स्थित जी क्लब के मालिक को भी इंटरनेट कॉल करके फिरौती मांगी गई। जी क्लब पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News