Rajasthan में 19 नए जिलों की घोषणा के बाद से Sujangarh में हाईवे जाम, सूरतगढ़ और सांभर-फुलेरा में भी प्रदर्शन

94
Rajasthan में 19 नए जिलों की घोषणा के बाद से Sujangarh में हाईवे जाम, सूरतगढ़ और सांभर-फुलेरा में भी प्रदर्शन

Rajasthan में 19 नए जिलों की घोषणा के बाद से Sujangarh में हाईवे जाम, सूरतगढ़ और सांभर-फुलेरा में भी प्रदर्शन


जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नए जिलों की घोषणा के बाद राजस्थान में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिन जगहों को जिला नहीं बनाया गया। वहां आंदोलन की आग लगातार उग्र होती जा रही है। मंगलवार को सांभर-फुलेरा, सुजानगढ़ व सूरतगढ़ में जिला बनाने की मांग पर विरोध प्रदर्शन का बवाल जमकर देखने को मिला। सांभर फुलेरा में 3 दिन से शहर बंद है तो, सुजानगढ़ में लोगों ने हाईवे बंद कर रखा है। इस दौरान सुजानगढ़ में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां भांज कर उन्हें खदेड़ना पड़ा। लोगों की लगातार मांग है कि जब तक उन्हें जिला नहीं बनाया जाएगा। तब तक लोगों का आंदोलन, धरना, प्रदर्शन, हाईवे जाम लगातार जारी रहेंगे।

सुजानगढ़ में पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजी, हाईवे जाम

चूरू जिले के सुजानगढ़ में भी जिला बनाने की मांग पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र के आमजन एक राय होकर लामबंद हो चुके हैं। पिछले 4 दिनों से आंदोलन की लपटें लगातार बढ़ रही है। लोगों ने हाईवे व शहर को बंद कर रखा है। हाईवे पर 90 घंटे से ज्यादा आमजन ने चक्का जाम कर रखा है। ट्रक हाईवे पर फंसे हुए हैं।

​आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज​

​आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज​

इसके अलावा संघर्ष समिति के लोगों ने गोपालपुरा चौराहा, गनोड़ा चौराहा, सालासर, भीमसर व बीदासर सहित कई जगहों पर भी चक्का जाम कर रखा है। इस दौरान मंगलवार को आंदोलनकारी प्रदर्शन के लिए लाडनूं रवाना हुए तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा।

​सूरतगढ़ में एसडीएम कार्यालय का घेराव, तो अनशन पर बैठे लोग​

​सूरतगढ़ में एसडीएम कार्यालय का घेराव, तो अनशन पर बैठे लोग​

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ को जिले बनाने को लेकर लोगों ने मंगलवार को जिला बनाओ संघर्ष समिति व संयुक्त व्यापार संघ के आह्वान पर एसडीएम कार्यालय का ढाई घंटे तक घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर महाराणा प्रताप चौक पर अनशन शुरू कर दिया।

​राजनीतिक स्वार्थों के चलते सूरतगढ़ को वंचित किया​

​राजनीतिक स्वार्थों के चलते सूरतगढ़ को वंचित किया​

लोगों का आरोप है कि सूरतगढ़ को जिला बनाने की लंबे समय से मांग चल रही है। सूरतगढ़ सभी मापदंडों को पूरा भी करता है। लेकिन मुख्यमंत्री ने इन सभी चीजों को दरकिनार करते हुए राजनीतिक स्वार्थों के चलते सूरतगढ़ को वंचित कर दिया। जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है।

​3 दिन से शहर में सब कुछ बंद, पार्षदों ने इस्तीफे सौंपे

3-

सांभर फुलेरा में जिला बनाने की आमजन की मांग ने तेज जोर पकड़ लिया। लोगों का पिछले 3 दिनों से उग्र आंदोलन चल रहा है। यहां कांग्रेस व भाजपा सहित सभी दलों के नेता एक मंच पर आ गए हैं। सभी का एक ही मुद्दा है सांभर फुलेरा जिला बने। लोगों का कहना है कि जब दूदू ग्राम पंचायत जिला बन सकती है, तो सांभर फुलेरा जिला क्यों नहीं बन सकता। इस आंदोलन में पार्षद भी अपना इस्तीफा संघर्ष समिति को सौंप कर आंदोलन में उतर चुके हैं। 3 दिन से शहर बंद पड़ा है। मंगलवार को शहर के लोगों ने काफी संख्या में आक्रोश रैली निकाली।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News