Railway News: मॉनसून में ट्रेनों की स्पीड पर न लगे ब्रेक, उत्तर रेलवे ने की खास तैयारी

95
Railway News: मॉनसून में ट्रेनों की स्पीड पर न लगे ब्रेक,  उत्तर रेलवे ने की खास तैयारी
Advertising
Advertising

Railway News: मॉनसून में ट्रेनों की स्पीड पर न लगे ब्रेक, उत्तर रेलवे ने की खास तैयारी

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: मॉनसून को लेकर उत्तर रेलवे ने तैयारियां कर ली हैं। इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिक विभाग ने कई तरह की तैयारियां की हैं। मॉनसून के दौरान सिग्नल, ट्रैक और पेड़ों की छंटाई व पेड़ों के टूटकर ट्रैक पर गिरने की घटनाएं होती हैं। इनकी लागतार मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है।

मॉनसून की तैयारियों को लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सभी विभागों की तैयारियों को लेकर हाल ही में एक मीटिंग भी की थी। अधिकारियों के अनुसार, मॉनसून के दौरान सबसे अधिक समस्याएं ट्रैक को लेकर रहती हैं। इसके बाद सिग्नल को लेकर भी समस्याएं आ जाती हैं। पिछले कुछ सालों में रेलवे ने अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेफ्टी में सुधार किए हैं। जीएम के अनुसार, उत्तर रेलवे ने ट्रेनों को समय पर चलाने के मामले में काफी सुधार किया है, लेकिन मॉनसून के दौरान भी इसे बनाए रखना चुनौती है।

Indian Railway : रेल की पटरियों पर मवेशियों की टक्कर से रोज 11 ट्रेनें हो रहीं लेट!
अधिक बारिश होने पर ट्रैक पर पानी भर जाता है। वहीं वेल्डिंग आदि के काम में भी दिक्कतें आती हैं। कुछ जगहों पर ट्रैक के किनारे कबाड़ भी पड़े रहते हैं। ऐसे में इन सब कार्यों को किया जा रहा है। ट्रैक की मॉनिटरिंग गैंगमैन से भी करवाई जा रही है। अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि मॉनसून से जुड़े एहतियाती कदम समय-समय पर उठाए जाते रहें। जहां से भी शिकायत मिले, टीमें वहां जल्द से जल्द पहुंचे। बारिश के मौसम में सबसे अहम रोल मैकेनिकल और इसके बाद इलेक्ट्रिकल विभाग का होता है। इसलिए इन दोनों विभागों को अलर्ट मोड पर रहना होगा। अधिकारियों की टीमें समय-समय पर ड्राइव चलाकर इन कार्यों की निगरानी करें।
Railway News: घर से निकलने से पहले देख लें यह सूची, आज हैं 221 ट्रेनें कैंसिल
मॉनसून के दौरान रेल संचालन में ये आती हैं दिक्कतें

  • जोरदार बारिश होने पर ट्रैक पर कई जगह पानी भर जाता है, जिससे कुछ हिस्सों पर ट्रेनों की स्पीड कम करनी पड़ती है
  • आंधी आने पर ट्रैक पर पेड़ गिरने की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ता है
  • बारिश होने पर छोटे स्टेशनों पर यात्रियों को इंतजार के लिए शेड कम पड़ते हैं
  • कई बार पानी आदि की वजह से सिग्नल में खराबी आ जाती है और ट्रेनों की स्पीड व परिचालन पर असर पड़ता है
  • ट्रेनें लेट होने पर सबसे बड़ी समस्या यात्रियों को उसकी सही जानकारी देने में आती है
  • ट्रेनें अधिक लेट होने पर उसके पैसेंजरों को भी कई तरह की परेशानियां आती हैं, इसमें खाने-पीने से लेकर साफ-सफाई तक शामिल हैं
Advertising

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link

Advertising
Advertising