राहुल गांधी अमेठी से 10 को जबकि रायबरेली से सोनिया 11 अप्रैल को भरेंगी पर्चा

165

उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाख़िल करने का सिलसिला शुरू हो गया है। अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी सीट से 10 अप्रैल को नामांकन करेंगे। वहीं, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव के लिए की 11 अप्रैल को रायबरेली सीट से पर्चा भरेंगी। इस दोनों अवसरों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी।

Priyanka gandhi 2 -

वायनाड संसदीय सीट से नामांकन दाख़िल करने के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से 10 अप्रैल को अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा नामांकन दाख़िल करेंगे।
अगले दिन यानी 11 अप्रैल को उनकी मां सोनियां गाधी भी रायबरेली की सीट से नामांकन दाख़िल करेंगी। बता दें राहुल इस बार केरल की वायनाड और यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Politics 8 -

लगातार पांचवी बार संसद का रूख़ करने के लिए सोनिया गांधी, गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली से पर्चा भरने जा रही हैं। वह 11 अप्रैल को यहां से पर्चा भरेंगी। ये सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी चुनाव लड़कर दो बार लोकसभा पहुंच चुकी हैं।