पीएम मोदी से राहुल गाँधी के 7 अहम सवाल ,क्या सवालों को नज़रंदाज़ कर रहे है प्रधानमंत्री ?

216

भारतीय प्रधानमंत्री अपने तर्क से विरोधियों का मुंह बंद करने में माहिर है l मोदी कभी भी किसी भी सवाल से बचते नज़र नही आते ,उनकी यही बात युवाओं के बीच उन्हें सबसे लोकप्रिय नेता बनाती है l बीते दिनों नेताओं की लोकप्रियता पर किये गये सर्वेक्षणों के अनुसार नरेन्द्र मोदी को भारत का सबसे लोकप्रिय नेता माना गया है l

बीजेपी और कांग्रेसी नेताओं के बीच शब्दों की तकरार कोई आम बात नही है l आये दिन प्रधानमंत्री राहुल गाँधी से और राहुल गाँधी प्रधानमंत्री और उनकी सरकार से सवाल-जवाब करती रहती है l यह सिलसिला तो कांग्रेस के शासन काल से चला आ रहा है l

राहुल के सवालों पर मोदी खामोश
आपको बता दें कि दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 7 अहम सवाल पूछे,लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि पीएम इन सवालों से बचते हुए नज़र आ रहे है l गुजरात चुनाव के समय से राहुल गांधी लगभग हर रोज ट्विटर पर सवाल करते हैं लेकिन पीएम मोदी ने इन पर चुप्पी साध रखी हैl हालांकि ऐसा नहीं है कि मोदी ने विरोधियों पर निशाना नहीं साधा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने सीधा वार करने के बजाए अब पूरे विपक्ष को एक साथ निशाना बनाने का फैसला किया हैl आपको बता दें की कुछ साल पहले तक पीएम स्वयम राहुल गाँधी का मजाक उड़ने से नही चूकते थे l लेकिन आज राहुल के इन 7 सवालों का जवाब प्रधानमंत्री के पास नही है l

काला धन वापिस लाने वाले थे ,कहा गये 15 लाख रूपये ?
राहुल का पहला सवाल मोदी से उन 15 लाख रुपयों के ऊपर है ,जिसका एलान पीएम ने 2014 इलेक्शन के दौरान किया था l दरअसल मोदी ने कहा था कि अगर विदेशों में जमा काले धन को बांटा जाए तो देश के हर नागरिक के खातें में 15 लाख रूपये आ जायेंगे l हालाँकि बाद में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस पर सफाई देते हुए इसे सिर्फ एक चुनावी जुमला बताया था l राहुल ने निशान साधते हुए कहा की ,यह ‘‘मोदी की माया है- अच्छे दिनों आयेंगे ,सबके खाते में 15 लाख रूपये आएंगे,l यह लोग भूखे मर रहे हों और वे कहेंगे कि आपके पेट की भूख केवल आपकी कल्पना हैl

 

चीन का दौरा अचानक क्यों? देश जवाब चाहता है l
राहुल ने पीएम के हालिया चीन दौरे पर सवाल उठाते हुए ,अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा , आप चिंता में है ?आपको याद दिला दूँ की डोकलाम, और भारतीय और भारतीय इलाके में बन रहे चीन-पाक कॉरिडोर ,पूरा देश आपको इन मुद्दों पर सुनना चाहता है l उन्होने इस दौरे को देश की छाती में छुरा मारने के बराबर बताया l

rahul modi 1 news4social -

 कितने घोटाले और?
नीरव मोदी बैंक घोटाला ,देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले पर नीरव मोदी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा ,
‘समझो अब नोटबंदी का फरेब, आपका पैसा निरव मोदी की जेब
मोदी जी की क्या ‘माल्या’ माया, नोटबंदी का आतंक दोबारा छाया
देश के एटीएम सब फिर से खाली, बैंकों की क्या हालत कर डाली!

rahul modi 2 news4social -

देश में बढते बलात्कार के मामलों को लेकर भी राहुल ने पीएम से पूछा कि आखिर हमारी बेटियों को न्याय कब मिलेगा ?
दरअसल कठुआ में हुए बलात्कार के बाद जब पीएम ने कहा कि ,मासूम बच्चियों के गुनेह्गारों को बक्शा नही जाएगा उस पर राहुल ने पीएम का धन्यवाद करते हुए कहा , आपने लम्बी चुप्पी को तोड़ा है और हमे ये आश्वासन दिलाया है कि , हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा ,लेकिन कब ?

राफेल डील पर सवाल करते हुए राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी घोटाला अलर्ट. 15 अरब डॉलर के लड़ाकू विमान सौदे के लिए फिर से निविदा जारीl सामरिक भागीदार का समझौता करने के लिए प्रधानमंत्री के मित्र दौड़ में.’’ राफेल (भारत द्वारा खरीदे गये 36 राफेल विमान की ओर इशारा), सरकारी खजाने को हुए 40 हजार करोड़ रुपये का नुकसान फ्रांसीसियों के लिए ‘सायोनारा’ (विदाई संदेश) था, ताकि प्रधानमंत्री फिर से निविदा कर सकें और मित्रों को फायदा पहुंचा सके.’’l

राहुल के तमाम सवालों पर अब तक प्रधानमंत्री खामोश है l आखिर उनकी चुप्पी की क्या वजह है ?क्या ये पीएम की कोई रणनीति है या बात है कुछ और ?