सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा है, सब जानकर क्यों खामोश है सरकार- राहुल गांधी

478
सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा है, सब जानकर क्यों खामोश है सरकार- राहुल गांधी
सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा है, सब जानकर क्यों खामोश है सरकार- राहुल गांधी

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई पूरे देश में हवाएं दूषित हो रही है, ऐसे में राहुल गांधी भी सरकार को घेरने के लिए मैदान में उतर चुके है। जी हां, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा है। आइये खबर पर एक नजर डालते है…..

दैनिक जागरण की वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। बता दें कि राहुल गांधी ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि इस शहर में सब परेशान है, और साहेब अंजान है।

dtjj -

आपको बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष आजकल शायर के रूप में नजर आ रहे है। राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए प्रदूषण के विरोध में सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने खबर पर को शेयर करते हुए एक शायरी पेश की है।

ये भी पढ़े……

ये क्या राहुल गांधी शायर बन गये हैं?

क्या है खबर…..

खबर के मुताबिक, जहरीली प्रदूषण से हर साल लगभग 18 लाख लोगों की मौत होती है, लेकिन सरकार इस मामलें में खामोश रहती है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से जहरीली हवा अपना कहर बरसाती दिख रही है।

 

राहुल गांधी ने एक ट्वीट से दो निशाने मारे है। गौरतलब है कि दिल्ली में सरकार केजरीवाल की है, और केंद्र में मोदी की सरकार है, तो ऐसे में राहुल ने बीजपी के साथ साथ आम आदमी पार्टी पर भी जमकर हल्ला बोला है।