Quinton De Kock IPL 2022: डिकॉक के सामने साउदी और 19वां ओवर, एक ओवर में बदल दिया पूरे गेम का रोमांच

229


Quinton De Kock IPL 2022: डिकॉक के सामने साउदी और 19वां ओवर, एक ओवर में बदल दिया पूरे गेम का रोमांच


लखनऊ सुपरजायंट्स और केकेआर के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। केकेआर के सामने लखनऊ ने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। आज लखनऊ के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 20 ओवर में 210 रन बनाए। केकेआर के गेंदबाज लखनऊ का एक विकेट भी नहीं चटका पाए। डिकॉक ने टिम साउदी की तो क्लास ही लगा दी। साउदी के एक ओवर में डिकॉक ने 4 छक्के मारे। डिकॉक ने 70 गेंदों पर 140 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाजों की बेजोड़ पारी
क्विंटन डी कॉक (140 नाबाद) और कप्तान केएल राहुल (68 नाबाद) की 121 गेंदों में 210 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की वजह से यहां डीवाई पाटिल स्पोर्टस अकादमी में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 211 रनों का लक्ष्य दिया। लखनऊ ने 20 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 210 रन बनाए।

टिम साउदी को धो डाला
केएल राहुल और डिकॉक क्रीज पर थे और डिकॉक के सामने थे तेज गेंदबाज टिम साउदी। साउदी टीम के लिए 19वां ओवर लेकर आए। इस ओवर की पहली गेंद पर डिकॉक ने छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद मिस हुई। तीसरी गेंद पर डिकॉक ने फिर सिक्स जड़ा। इसके बाद चौथी और पांचवी गेंद पर डिकॉक ने सिक्स मारकर साउदी का पूरा ओवर खराब कर दिया। डिकॉक ने 70 गेंदों पर 140 रन बनाए। इस दौरान डिकॉक ने 10 चौके और 10 छक्के लगाए।

पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 44 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डी कॉक और कप्तान केएल राहुल ने संभलकर खेला और खराब गेंदों पर बाउंड्री लगाते रहे। इस बीच, डी कॉक ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वहीं, दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 12.4 ओवरों में 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान, कप्तान राहुल ने भी 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसी के साथ दोनों कोलकाता के गेंदबाजों पर जमकर पर बरस रहे थे, जिससे 15 ओवरों के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 122 रन हो गए।

एक भी विकेट नहीं ले पाए केकेआर के गेंदबाज
16वां ओवर फेंकने आए वरुण चक्रवर्ती की गेंदों पर डी कॉक ने दो छक्के और एक चौका लगाकर स्कोर को और तेजी से आगे बढ़ाया। इस दौरान डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में आईपीएल का दूसरा शतक जड़ दिया। 19वां ओवर फेंकने आए साउदी की गेंदों पर दोनों ने 27 रन बटोर लिए। इसके बाद, 20वें ओवर में रसेल की गेंदों पर 19 रन बनाए, जिससे लखनऊ ने 20 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 210 रन बनाए। इस दौरान, दोनों के बीच आईपीएल इतिहास की 121 गेंदों में 210 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। डीकॉक 10 चौके और 10 छक्कों की मदद से 70 गेंदों में 140 रन और कप्तान राहुल तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 51 गेंदों में 68 नाबाद रन बनाए। अब कोलकाता को जीतने के लिए 211 रन बनाने होंगे।



Source link