Quick Read: कतर्नियाघाट में हाथी का उपद्रव, तोड़ दिया सामान, मकान को किया क्षतिग्रस्त

409

Quick Read: कतर्नियाघाट में हाथी का उपद्रव, तोड़ दिया सामान, मकान को किया क्षतिग्रस्त

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग से सटे आंबा गांव के कब्रिस्तान के पास जंगल से निकल रहे हाथी ने जमकर उत्पात मचाया।

कतर्नियाघाट में हाथी का उपद्रव

बहराइच. कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग से सटे आंबा गांव के कब्रिस्तान के पास जंगल से निकल रहे हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। जिले में महेंद्र के पक्के मकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और गृहस्थी का सारा सामान व बिजली के उपकरण को तहस-नहस कर दिया। घर में रखा एक क्विंटल गेहूं व लगभग 50 किलोग्राम चावल खा गया। दंपती ने भागकर जान बचाई। इसके बाद टस्कर बगल में लक्ष्मी के कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखा सामान सूंड में लपेटकर खेत में ले गया और तोड़ दिया। लगभग 50 किलोग्राम गेहूं व चावल भी खा गया। लक्ष्मीशंकर चौधरी के घर की टटिया तोड़ दी और अनाज खा गया। किसी तरह लोगों ने भाग कर जान बचाई। हाथी की चिंघाड़ सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पटाखा दगाकर हांका लगाया, तब जाकर हाथी जंगल की तरफ भागा। ग्राम प्रधान इकरार अंसारी ने कहा कि टस्कर पिछले तीन दिन से आ रहा है। जंगल से सटे आबादी के पास कम से कम दस सोलर लाइट लगवा दी जाएं तो कुछ राहत जरूर मिल जाएगी।

दुल्हन पक्ष ने स्टेज पर दूल्हे के घर वालों को जमकर लगाई फटकार

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जमालीपुर गांव की युवती की शादी अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर निवासी युवक के साथ तय थी। बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए पिता तैयारियों में जुटे हुए थे। बारात आने के बाद द्वारचार की रस्म अदायगी की गई। जब वरमाला पड़ने का समय आया, तो लड़की पक्ष के लोगों को दूल्हे की आंखों की नजर काफी कमजोर होने का शक हुआ। तभी हाथों में मेहंदी लगाए और श्रृंगार किए खड़ी दुल्हन ने अखबार मंगवा लिया। जब दूल्हे ने अखबार पढ़ने में असमर्थता व्यक्त की तो सभी हैरान हो गए क्योंकि लड़की पक्ष से किसी को इसकी जानकारी नहीं थी। दुल्हन और उसके घर वालों ने इस दौरान दूल्हे के घर वालों को जमकर फटकार लगाई और कहा- दूल्हे की इस कमी के बारे में आपको पहले बताना चाहिए था न तो हम ये शादी तय ही न होने देते। हालांकि इसके बाद अगली सुबह तक दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चलता रहा, लेकिन वर पक्ष के सभी प्रयास विफल रहे।

ये भी पढ़ें: Quick Read: 40 वर्ष लिव इन में रहने के बाद रचाई शादी

ये भी पढ़ें: Quick Read: आबकारी विभाग के सिपाही के घर से मिली चोरी की तीन बाइक







उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News