Punjab Election: चरणजीत सिंह चन्नी या नवजोत सिद्धू…कांग्रेस का सीएम कैंडिडेट कौन? राहुल करेंगे ऐलान, हर अपडेट

111


Punjab Election: चरणजीत सिंह चन्नी या नवजोत सिद्धू…कांग्रेस का सीएम कैंडिडेट कौन? राहुल करेंगे ऐलान, हर अपडेट

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में कांग्रेस का सीएम चेहरा (Punjab Congress CM Face) कौन होगा, इससे आज पर्दा उठने जा रहा है। चंद घंटो के अंदर ये साफ हो जाएगा कि पंजाब में किसका चेहरा आगे करके कांग्रेस मैदान में उतरने जा रही है। लुधियाना में डिजिटल रैली (Ludhiana Rally) के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस बारे में ऐलान करने वाले हैं। राहुल गांधी ने 27 जनवरी को पंजाब के अपने पिछले दौरे के दौरान घोषणा की थी कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श करने के बाद जल्द ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।

कांग्रेस ने इससे पहले शनिवार को पंजाब में मुख्यमंत्री रोटेशन पॉलिसी का खंडन किया है। पहले यह चर्चा थी कि रविवार को राहुल गांधी लुधियाना में अपने बड़ी रैली में मुख्यमंत्री पद के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। पहले कयास लगाए जा रहे थे क‍ि मतभेद दूर करने के लिए कांग्रेस प्रदेश सीएम पद के लिए दो नामों ऐलान कर सकती है। सिद्धू और चन्‍नी दोनों को बारी-बारी सीएम बनाया जा सकता है। लेकिन अब इससे इनकार किया जा रहा। कांग्रेस इधर के दिनों में कई बार संकेत दे चुकी है क‍ि चन्नी को सीएम के पद के लिए पसंद किया गया है। पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए राज्य के लोगों से आईवीआर (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस) कॉल के माध्यम से एक सार्वजनिक सर्वे भी करा रही है, ताकि ये पता चल सके कि मुख्यमंत्री पद पर राज्यवासी किसे देखना पसंद करते हैं।

चन्नी ने सिद्धू को गले लगाकर कहा- चाहे जो CM फेस हो, हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं

Punjab news: CM फेस की घोषणा से पहले सिद्धू के बगावती सुर? बोले- शीर्ष पर बैठे लोग कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं
सिद्धू की गुगली- सीएम तब चुना जाएगा जब 60 विधायक होंगे
पंजाब कांग्रेस के सीएम चेहरे के ऐलान से पहले पीसीसी चीफ नवजोत सिद्धू ने फिर गुगली फेंकी है। सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री तब चुना जाएगा जब 60 विधायक होंगे। नवजोत सिद्धू ने कहा, ‘सीएम कौन होगा यह पंजाब को तय करना है। लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि सीएम तब चुना जाएगा जब 60 विधायक होंगे। कोई भी 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है। कोई भी सरकार गठन के रोडमैप के बारे में बात नहीं कर रहा है।’
navbharat times -चन्नी-सिद्धू…111 नॉट आउट, पंजाब में सीएम फेस का ‘स्लॉग ओवर’, ट्वीट से कांग्रेस ने किया क्या इशारा?
‘मेरा पंजाब मॉडल बच्चों, युवाओं के लिए’
सिद्धू ने आगे कहा, ‘क्या नवजोत सिंह सिद्धू मुद्दों की राजनीति से भटक गए हैं? क्या सिद्धू नीतियों से भटक गए? क्या सिद्धू ने बजट आवंटन में चूक की? क्या सिद्धू ने अपना व्यापार या शराब की दुकान खोली है? मेरा पंजाब मॉडल राज्य के बच्चों, युवाओं और लोगों का जीवन बदलने के लिए है।’

navbharat times -Punjab Election: चन्नी ही होंगे सीएम चेहरा! सिद्धू को झटका देने की तैयारी में कांग्रेस? ये फैक्टर अहम
सिद्धू दिखा चुके हैं बगावती तेवर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग कर चुके हैं। अब उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसे कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ बगावती सुर के तौर पर भी देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा से पहले ही सिद्धू ने कहा है कि शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं। अमृतसर में गुरुवार शाम अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो उनके इशारे पर नाच सके।

Bhagwant Mann CM Candidate: AAP ने बनाया पंजाब में मुख्यमंत्री पद का चेहरा, जानिए भगवंत मान की पूरी कहानी

पिछले हफ्ते जालंधर में एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि चन्नी और सिद्धू ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जो भी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के लिए चुना जाएगा, दूसरा उसका समर्थन करेगा। राहुल ने यह बात तब कही थी जब सिद्धू ने रैली में मांग की थी कि पार्टी पंजाब चुनावों के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करे। सिद्धू ने कहा था कि वह शोपीस नहीं बनना चाहते हैं। चन्नी ने तब कहा था कि वह किसी पद के पीछे नहीं हैं और शीर्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार का तहे दिल से समर्थन करेंगे।

CHANNI SIDHU RAHUL GANDHI

सिद्धू, राहुल गांधी और चन्नी (फाइल फोटो)



Source link