Punjab: कोर्ट रूम में चल रही थी सुनवाई… तभी आ पहुंचा निहंग, किरपान निकाला और महिला जज पर कर दिया हमला

1
Punjab: कोर्ट रूम में चल रही थी सुनवाई… तभी आ पहुंचा निहंग, किरपान निकाला और महिला जज पर कर दिया हमला
Advertising
Advertising

Punjab: कोर्ट रूम में चल रही थी सुनवाई… तभी आ पहुंचा निहंग, किरपान निकाला और महिला जज पर कर दिया हमला


Advertising

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : एएनआई (फाइल)

Advertising

विस्तार

Advertising


पंजाब के पटिलाया की जिला अदालत में उस समय हड़कंप मच गया जब एक निहंग ने कोर्ट रूम में घुसकर महिला जज पर हमला कर दिया। आरोपी ने किरपान से हमला किया था, लेकिन गनीमत रही कि आरोपी जज तक नहीं पहुंच पाया और उसे समय रहते दबोच लिया गया। इस घटना के बाद पूरे कोर्ट कांप्लेक्स सनसनी फैल गई। 

Trending Videos

Advertising

पटियाला की अदालत में महिला जज पर एक निहंग सिंह की ओर से किरपान के साथ हमला करने की कोशिश की गई। स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान पटियाला के गोबिंद नगर के रहने वाले गुरपाल सिंह के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना लाहौरी गेट में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आरोपी मानसिक परेशान लग रहा है।

जानकारी के मुताबिक महिला जज नवदीप कौर गिल अपने कोर्ट रूम में एक केस की सुनवाई कर रही थीं। अचानक निहंग सिंह कोर्ट रूम में दाखिल हुआ और महिला जज के डायस पर चढ़कर उन पर किरपान के साथ हमला करने की कोशिश की। जज से केवल कुछ ही दूरी पर आरोपी था, जिसे स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते पकड़ लिया। 

डीएसपी सतनाम सिंह के मुताबिक निहंग सिंह को अदालत परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मी की ओर से रोका गया था। तलाशी में उसके पास से बड़ा श्री साहिब बरामद हुआ था। लेकिन निहंग सिंह के पास छोटा श्री साहिब भी था। सुरक्षा कर्मी की लापरवाही रही कि उसने यह वेरीफाई नहीं किया कि निहंग सिंह अदालत में किसी पेशी पर आया है या नहीं। इसके चलते उक्त सुरक्षा कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे कोर्ट कांप्लेक्स की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस की तरफ से जायजा लिया गया। साथ ही सुरक्षा कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising