PRO एग्जाम 17 को, एडमिट कार्ड अपलोड: 6 पदों के लिए वैकेंसी, 33 हजार से ज्यादा आवेदन, तीन जिलों में सेंटर – Ajmer News

3
PRO एग्जाम 17 को, एडमिट कार्ड अपलोड:  6 पदों के लिए वैकेंसी, 33 हजार से ज्यादा आवेदन, तीन जिलों में सेंटर – Ajmer News
Advertising
Advertising

PRO एग्जाम 17 को, एडमिट कार्ड अपलोड: 6 पदों के लिए वैकेंसी, 33 हजार से ज्यादा आवेदन, तीन जिलों में सेंटर – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जनसंपर्क अधिकारी (PRO) के 6 पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 17 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 33,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिससे प्रति पद औसतन 5,500 से अधिक उम्मीदवार प्रत

Advertising

.

परीक्षा का आयोजन अजमेर, उदयपुर और जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा।

Advertising

एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया,

अभ्यर्थी दो तरीकों से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: 1. RPSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाकर Admit Card लिंक पर क्लिक करें। आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। 2. https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment portal से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

एडमिट कार्ड अपलोड करने के लिए यहां करें CLICK

Advertising

PRO परीक्षा, परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश

  • एक घंटा पहले पहुंचें केंद्र: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने PRO परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सुरक्षा जांच और पहचान सत्यापन में लगने वाले समय को देखते हुए समय से पहुंचना जरूरी है।
  • पहचान पत्र संबंधी जरूरी निर्देश:परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) अनिवार्य है। यदि आधार कार्ड पर फोटो पुरानी या अस्पष्ट है, तो अन्य मान्य फोटो पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस लेकर आएं। एडमिट कार्ड पर नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाना आवश्यक है। स्पष्ट फोटो युक्त पहचान पत्र के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • धोखाधड़ी से बचें:आयोग ने परीक्षार्थियों को सावधान किया है कि वे किसी दलाल या मध्यस्थ के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगे या प्रलोभन दे, तो इसकी सूचना तुरंत आयोग कंट्रोल रूम (0145-2635200, 2635212, 2635255) पर दें।
  • कड़ी सजा का प्रावधान:राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2022 के तहत अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों को आजीवन कारावास और 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। साथ ही उनकी चल-अचल संपत्ति भी जब्त की जा सकती है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising