नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की जोड़ी निक जोनस (Nick Jonas) के साथ खूब अच्छी लगती है. हालांकि, कुछ लोग इन दोनों के बीच उम्र के फासले को लेकर मजाक भी उड़ाते हैं लेकिन, पति-पत्नी की ये जोड़ी सभी ट्रोल्स को दरकिनार एक-दूसरे का साथ खूबसूरती से निभाते नजर आते हैं. हाल ही में एक यूजर ने प्रियंका (Priyanka Chopra) से पूछना चाहा कि वो निक जोनस से तलाक ले रही हैं ? लेकिन इस सवाल में सबसे बड़ी गलती यह रही कि उस यूजर ने गलत सिलेब्रिटी से सवाल कर लिया.
जमीला को समझ लिया प्रियंका
एक यूजर ने ब्रिटिश ऐक्ट्रेस जमीला जमील (Jameela Jamil) को प्रियंका (Priyanka Chopra) चोपड़ा समझ लिया. उसने जमीला जमील (Jameela Jamil) और निक जोनस की तलाक को लेकर सवाल कर दिया. यूजर के इस सवाल पर ब्रिटिश ऐक्ट्रेस और प्रिंयका चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. इस पोस्ट पर जमीला जमील (Jameela Jamil) और प्रियंका (Priyanka Chopra) का रिएक्शन काफी कमाल का है.
A different Indian woman who doesn’t look anything like me. @priyankachopra I believe they are very happy together still. https://t.co/UoDS5PgXIl
— Jameela Jamil (@jameelajamil) February 26, 2021
यह भी पढ़ें- Milind Soman और Ankita Konwar फिर हुए रोमांटिक, शेयर कीं यादगार PHOTOS
प्रियंका ने दिया रिएक्शन
यूजर ने पूछा, ‘निक जोनस और जमीला जमील (Jameela Jamil) का तलाक हो रहा है?’ इस पर जमीला जमील (Jameela Jamil) ने जवाब देते हुए लिखा, ‘एक बिलकुल अलग भारतीय महिला प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जो मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं दिखती हैं, मुझे भरोसा है कि वो दोनों एक साथ बहुत खुश हैं.’ वहीं, ब्रिटिश ऐक्ट्रेस के ट्वीट पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने जवाब देते हुए लिखा, ‘Lol!’
Lol! @jameelajamil https://t.co/zdXdqmO29o
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 26, 2021
यह भी पढ़ें- Milind Soman और Ankita Konwar फिर हुए रोमांटिक, शेयर कीं यादगार PHOTOS
यहां नजर आएंगी प्रियंका
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस समय लंदन में हैं और रुसो ब्रदर्स के डायरेक्शन में ‘सिटाडेल’ की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में फिल्म ‘टेक्स्ट फॉर यू’ की शूटिंग पूरी की है. वहीं, जमीला जमील (Jameela Jamil) फिल्म ‘मैरी मी’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ जेनिफर लोपेज, ओवेन विल्सन, सारा सिल्वरमैन, जॉन ब्रैडली, मिशेल बटेउ, क्लो कोलमैन और मलूमा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana के लिए स्पेशल हैं ये दो फिल्में, जानिए वजह