Priyanka Chopra समझ यूजर ने कर लिया गलत सिलेब्रिटी से सवाल, पूछा- क्या Nick Jonas से हो रहा आपका तलाक?

107
Priyanka Chopra समझ यूजर ने कर लिया गलत सिलेब्रिटी से सवाल, पूछा- क्या Nick Jonas से हो रहा आपका तलाक?
Advertising
Advertising


नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की जोड़ी निक जोनस (Nick Jonas) के साथ खूब अच्छी लगती है. हालांकि, कुछ लोग इन दोनों के बीच उम्र के फासले को लेकर मजाक भी उड़ाते हैं लेकिन, पति-पत्नी की ये जोड़ी सभी ट्रोल्स को दरकिनार एक-दूसरे का साथ खूबसूरती से निभाते नजर आते हैं. हाल ही में एक यूजर ने प्रियंका (Priyanka Chopra) से पूछना चाहा कि वो निक जोनस से तलाक ले रही हैं ? लेकिन इस सवाल में सबसे बड़ी गलती यह रही कि उस यूजर ने गलत सिलेब्रिटी से सवाल कर लिया.

जमीला को समझ लिया प्रियंका

Advertising

एक यूजर ने ब्रिटिश ऐक्ट्रेस जमीला जमील (Jameela Jamil) को प्रियंका (Priyanka Chopra) चोपड़ा समझ लिया. उसने जमीला जमील (Jameela Jamil) और निक जोनस की तलाक को लेकर सवाल कर दिया. यूजर के इस सवाल पर ब्रिटिश ऐक्ट्रेस और प्रिंयका चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. इस पोस्ट पर जमीला जमील (Jameela Jamil) और प्रियंका (Priyanka Chopra) का रिएक्शन काफी कमाल का है.

 

 

Advertising

यह भी पढ़ें- Milind Soman और Ankita Konwar फिर हुए रोमांटिक, शेयर कीं यादगार PHOTOS

प्रियंका ने दिया रिएक्शन

यूजर ने पूछा, ‘निक जोनस और जमीला जमील (Jameela Jamil) का तलाक हो रहा है?’ इस पर जमीला जमील (Jameela Jamil) ने जवाब देते हुए लिखा, ‘एक बिलकुल अलग भारतीय महिला प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जो मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं दिखती हैं, मुझे भरोसा है कि वो दोनों एक साथ बहुत खुश हैं.’ वहीं, ब्रिटिश ऐक्ट्रेस के ट्वीट पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने जवाब देते हुए लिखा, ‘Lol!’

Advertising

 

 

यह भी पढ़ें- Milind Soman और Ankita Konwar फिर हुए रोमांटिक, शेयर कीं यादगार PHOTOS

यहां नजर आएंगी प्रियंका

Advertising

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस समय लंदन में हैं और रुसो ब्रदर्स के डायरेक्शन में ‘सिटाडेल’ की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में फिल्म ‘टेक्स्ट फॉर यू’ की शूटिंग पूरी की है. वहीं, जमीला जमील (Jameela Jamil) फिल्म ‘मैरी मी’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ जेनिफर लोपेज, ओवेन विल्सन, सारा सिल्वरमैन, जॉन ब्रैडली, मिशेल बटेउ, क्लो कोलमैन और मलूमा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana के लिए स्पेशल हैं ये दो फिल्में, जानिए वजह

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

Advertising