Presidential Election : ‘गांठ’ पर भारी BJP की सियासी चाल, राष्ट्रपति चुनाव में ऐसे ‘फंस’ गए नीतीश कुमार!

117

Presidential Election : ‘गांठ’ पर भारी BJP की सियासी चाल, राष्ट्रपति चुनाव में ऐसे ‘फंस’ गए नीतीश कुमार!

पटना : सियासत में शह -मात का खेल कोई नई बात नहीं है। राष्ट्रपति चुनाव की सुगबुगाहट के बाद से ही बिहार में प्रत्याशी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सबकी नजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) पर टिकी थी। इस बीच, एनडीए ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार ( Presidential candidate Draupadi Murmu ) बना कर ऐसी सधी चाल चली की जेडीयू के सामने मुर्मू के समर्थन के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचा। राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए जेडीयू के नेताओं ने नीतीश कुमार को योग्य उम्मीदवार बता चुके थे। बाद में हालांकि नीतीश कुमार ने खुद को इससे किनारा कर लिया था।

दरअसल, नीतीश कुमार राष्ट्रपति चुनाव में अपने निर्णयों से चौंकाते रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते पर भी गौर करें, तो विभिन्न मुद्दों को लेकर दोनो दलों के नेता आमने सामने आते रहे हैं, जिस कारण कहा जाता है कि दोनों के रिश्ते में गांठ पड़ी हुई है। हाल के दिनों में दोनों दोलों ( BJP- JDU ) के नेता कई मुद्दों पर आमने-सामने आए थे। सियासी तौर ‘धमकी’ भी दी गई। खासकर ‘अग्निवीर’ के मुद्दे पर दोनों दलों के शीर्ष नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला था। इस कारण लोगों की खास नजर नीतीश पर टिकी हुई थी।
President Election 2022 : नीतीश ही नहीं द्रौपदी मुर्मू के सपोर्ट में चिराग-मांझी भी, राष्ट्रपति चुनाव में NDA कैंडिडेट की बढ़ी उम्मीदें
अलग लाइन लेते रहे हैं नीतीश!
पिछले राष्ट्रपति चुनाव में जब नीतीश कुमार आरजेडी के साथ मिलकर सरकार चला रहे, थे तो उन्होंने अलग लाइन लेते हुए एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया था। इससे पहले, 2012 में जब नीतीश कुमार बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चला रहे थे और उस वक्त प्रणब मुखर्जी यूपीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार बने थे, तो नीतीश ने बीजेपी से अलग लाइन लेते हुए प्रणब मुखर्जी का राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन किया था।
navbharat times -चाह कर भी तीसरी बार नहीं चौंका पाए नीतीश, JDU ने NDA की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मू के समर्थन का किया ऐलान
तो फंस गए नीतीश ?
इस चुनाव में बीजेपी ने द्रौपदी मुर्मू के नाम पर ऐसी चाल चली की, जेडीयू को भी समर्थन देने के लिए विवश होना पड़ा। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रपति के चुनाव में गरीब परिवार में जन्मी एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिद्धांतत: महिला सशक्तिरण एवं समाज के शोषित वर्गों के प्रति समर्पित रहे हैं। जेडीयू मुर्मू की उम्मीदवारी का स्वागत एवं समर्थन करती है।
navbharat times -Presidential Election 2022 : राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर नीतीश का नया दांव! क्‍या बीजेपी से जेडीयू की दूरियों को भरेगा?
चिराग और मांझी ने भी किया है समर्थन
गौरतलब है कि कि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ( रामविलास ) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पहले ही द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है। और अब जेडीयू भी खुलकर मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर दी है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News