बच्ची की समझदारी ने एक अपहरणकर्ता की साजिश को किया नाकाम

267

इस बीते रविवार 28 अप्रैल 2018 को गाजियाबाद के इंदिरापुरम सोसाइटी की 11 साल की एक बच्ची गेट नंबर तीन के आसपास घूम रही थी| इसी दौरान करीब 35 साल का एक युवक उसके पास आया और बच्ची से कहा की उसके पिता का एक्सिडेंट हुआ है| और वह उसके साथ चले परन्तु बच्ची ने अपनी समझदारी दिखाते हुए उस युवक से पूछा की मेरे पापा का कोड क्या है| इस सवाल से युवक इतना घबरा गया की वह तुरंत ही उस जगह से फरार हो गया| जैसे ही बच्ची अपने घर लौटी तो उसने सब से पहले इस खबर की सूचना अपने फैमिली को दी|

presence of mind of girl save herself from kidnappers 1 news4social -

इस बात की ख़बर को सुनकर बच्ची की मां ने इस घटना की जानकारी आरडब्ल्यूए के एक सदस्य को दी है| बच्ची की होशियारी और बहादुरी जब लोगो को पता चला तो ,जानकारी मिली की इस सोसाइटी के लोगों ने आए दिन बच्चों पर बढ़ते हुए अपराध देखकर बच्चों को कोड के बारे में सचेत किया है| और उन्होंने अपने बच्चों को किसी अनजान व्यक्ति से मिलने के दौरान कोड सिस्टम के इस्तमाल के बारे में भी समझाया हुआ है|

क्या है कोड सिस्टम ?

आरडब्ल्यूए के एक मेंबर के मुताबिक कोई अनजान व्यक्ति किसी बच्चे को बहला-फुसलाकर न ले जा सके, इसके लिए अभिभावकों ने बच्चों को कोड दिए हैं| अगर कोई भी अगर किसी घटना होने का कहकर अपने साथ चलने के लिया कहता है तो बच्चा उससे कोड पूछता है|

सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि बच्ची के पिता मेंटिनेंस विभाग में जा कर सीसीटीवी की फुटेज देख चुके है| परन्तु सीसीटीवी कैमरे में आरोपी सामने नहीं दिखा है| पर बच्ची का कहना है की अगर आरोपी को दिखाया जाए तो वह उसको पहचान लेगी|