Pragati Yatra: धरातल पर उतरेगी सीएम नीतीश की घोषणाएं, इस हवाई अड्डे का होगा विस्तार, नया फ्लाई ओवर भी बनेगा

3
Pragati Yatra: धरातल पर उतरेगी सीएम नीतीश की घोषणाएं, इस हवाई अड्डे का होगा विस्तार, नया फ्लाई ओवर भी बनेगा
Advertising
Advertising

Pragati Yatra: धरातल पर उतरेगी सीएम नीतीश की घोषणाएं, इस हवाई अड्डे का होगा विस्तार, नया फ्लाई ओवर भी बनेगा


Advertising

निरीक्षण करते अधिकारी।
– फोटो : NEWS4SOCIAL

Advertising

विस्तार

Advertising


प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने घोषणाएं की थीं, वह जल्दी ही धरातल पर दिखने लगेंगी। सुपौल के सिमराही बाजार में एनएच 27 और एनएच 106 के जंक्शन प्वाइंट पर 188.39 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर का निर्माण होगा। वही वीरपुर हवाई अड्डे का भी विस्तार किया जाएगा। हवाई अड्डा विस्तार के लिए सरकार 88.83 एकड़ जमीन अर्जित करेगी, जिसके लिए 42 करोड़ 37 लाख 79 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त वीरपुर में निबंधन कार्यालय की भी स्थापना की जाएगी। बिहार सरकार ने राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति दे दी है। दरअसल, बीते मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 136 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है, जिसमें सुपौल की तीन प्रमुख योजनाएं शामिल हैं। इन सभी योजनाओं की घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने सुपौल में प्रगति यात्रा के दौरान की थी।

Trending Videos

Advertising

इधर, जल संसाधन विभाग ने सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध, डगमारा मार्जिनल बांध और निर्मली घेरा बांध के मरम्मती तथा सड़क निर्माण के लिए 17 करोड़ 21 लाख 97 हजार रुपए व्यय की स्वीकृति दे दी है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध पर शून्य से 15 किलोमीटर तथा डगमारा मार्जिनल बांध पर शून्य से 2.7 किलोमीटर तक पक्कीकरण एवं मरम्मती कार्य होगा। जबकि निर्मली रिंग बांध पर शून्य से 2.7 किलोमीटर तक मरम्मती और पक्कीकरण के अलावा प्रमंडलीय गोदाम से प्रमंडलीय कार्यालय तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाना है। ये सभी कार्य चालू वित्तीय वर्ष में ही शुरू हो जाएंगे और 18 माह में संपन्न करने की योजना है।

सुरसर और तिलावे के गाद की होगी सफाई, विभाग ने दी स्वीकृति

डीएम कौशल कुमार ने बताया कि जल संसाधन विभाग ने सुरसर और तिलावे के गाद की सफाई को भी स्वीकृति दे दी है। सुपौल के त्रिवेणीगंज और छातापुर प्रखंड के इलाके में सुरसर नदी के प्रवाह से अवरोध हटाने के लिए 05 करोड़ 92 लाख 03 हजार रुपए व्यय को स्वीकृति मिली है। 55 किलोमीटर के दायरे में होने वाला यह कार्य 31 मई 2025 के पूर्व संपन्न करना है। वही तिलावे धार की सफाई के लिए 12 करोड़ 53 लाख 52 हजार रुपए व्यय की स्वीकृति मिली है। 59 किलोमीटर के दायरे में गाद सफाई का यह कार्य भी 31 मई 2025 के पूर्व संपन्न करना है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising