Pragati Maidan Tunnel Robbery: 15 सेकंड में प्रगति मैदान टनल के अंदर लूट लिया था कार सवार को, दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए

1
Pragati Maidan Tunnel Robbery: 15 सेकंड में प्रगति मैदान टनल के अंदर लूट लिया था कार सवार को, दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए

Pragati Maidan Tunnel Robbery: 15 सेकंड में प्रगति मैदान टनल के अंदर लूट लिया था कार सवार को, दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः प्रगति मैदान टनल के अंदर 24 जून को दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में दो दिन बाद भी नई दिल्ली जिला पुलिस फरार चारों बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है। लूट की इस वारदात का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दो बाइक पर सवार चार लुटेरे गन पॉइंट पर कैब के आगे बाइक लगाकर लूटपाट को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि लूट की रकम डेढ़ से दो लाख रुपये ही बताई गई है। लेकिन जिस तरह से रुपयों से भरा बैग विडियो में दिखाई दे रहा है, उससे शक है कि यह रकम 30 लाख रुपये से अधिक हो सकती है।वायरल विडियो में दिखाई दे रहा है कि दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने लाल किले से बुक की गई कैब के आगे बाइक लगाकर डिवाइडर साइड में रुकवा लिया। चारों बदमाश हेलमेट पहने हुए थे। इनमें से दोनों बाइक के पीछे बैठे दोनों बदमाश उतरे। इनमें से एक ने ड्राइवर साइड का गेट खोलकर ड्राइवर को बंदूक की नोक पर ले लिया। दूसरे बदमाश ने कैब की लेफ्ट साइड के दोनों गेट खोले और गन पॉइंट पर धमकाते हुए पीछे वाली सीट पर रुपयों से भरा बैग लेकर बैठे पटेल साजन कुमार रामा भाई से बैग छीनकर भाग गए। लूट की यह वारदात 15 सेकंड में अंजाम दे दी गई। वारदात 24 जून की दोपहर 3:05 बजे के आसपास हुई। पुलिस दो दिन बाद भी खाली है।

Delhi Crime: 2 लाख रुपये लेकर कैब से गुरुग्राम जा रहा था, प्रगति मैदान टनल में बंदूक दिखा लूट लिए
वैसे यह वारदात तिलक मार्ग थाना इलाके में हुई, लेकिन इसे सुलझाने में ना केवल पूरी नई दिल्ली जिला पुलिस बल्कि नॉर्थ दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के अलावा भी कुछ और जिला पुलिस इस पर काम कर रही हैं। नई दिल्ली जिला पुलिस पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से भी इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का भारी दबाव है। मामले में किसी अंदरूनी शख्स का हाथ होने और मुखबिरी होने का भी शक है। जिसमें किसी जानकार द्वारा ही दिए गए इनपुट पर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया संभव हो सकता है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह सब अभी कयास ही हैं। मामले का खुलासा होने के बाद ही सचाई का पता लग सकेगा।

navbharat times 101277493 -

पीड़ित रामा भाई ने वारदात के बारे में तिलक मार्ग थाना पुलिस को बताया था कि वह चांदनी चौक की ओमिया एंटरप्राइजेज में डिलिवरी एजेंट के तौर पर काम करते हैं। 24 जून की दोपहर करीब 2:30 बजे वह रुपयों से भरा बैग लेकर लाल किला चौक से कैब लेकर पेमेंट करने गुरूग्राम जा रहे थे। उनके साथ जीगर पटेल नाम का एक और कर्मचारी साथ था। उनकी कंपनी के मालिक अमित ने डेढ़ से दो लाख रुपयों से भरे इस बैग को गुरुग्राम में उनके दोस्त को देने के लिए भेजा था।

उन्होंने कैब लेकर जामा मस्जिद के सामने से राजघाट रिंग रोड होते हुए प्रगति मैदान की टनल में प्रवेश किया। दोपहर 3:05 बजे के करीब दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गन पॉइंट पर उन्हें लूट लिया। चारों बदमाशों ने हेलमेट पहने थे। विडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बदमाशों ने एकदम से कार के गेट खोल लिए। देखकर ऐसा लग रहा था कि कार अंदर से लॉक नहीं की गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News