Power Cut Gurugram: बढ़ते तापमान संग बढ़ी बिजली कटौती, रात को 4 से 6 घंटे के बिजली कट ने बढ़ाई परेशानी

17
Power Cut Gurugram: बढ़ते तापमान संग बढ़ी बिजली कटौती, रात को 4 से 6 घंटे के बिजली कट ने बढ़ाई परेशानी

Power Cut Gurugram: बढ़ते तापमान संग बढ़ी बिजली कटौती, रात को 4 से 6 घंटे के बिजली कट ने बढ़ाई परेशानी

गुरुग्राम: गर्मी बढ़ने के साथ-साथ गुरुग्राम की बिजली सप्लाई चरमराने लगी है। रोजाना 5 से 7 घंटे तक अघोषित कट लग रहे हैं। खासी परेशानी उपभोक्ताओं को रात के समय उठानी पड़ रही है। इस चिलचिलाती गर्मी में रेजिडेंट्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में खास बात यह है कि शिकायत करने के बावजूद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) से समस्या के समाधान को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। सोमवार रात को मदनपुरी, ज्योति पार्क, मनोहर नगर, न्यू कॉलोनी, फिरोजगांधी कॉलोनी, बलदेव नगर, दयानंद कॉलोनी, मनोहर नगर, राजेंद्रा पार्क, राजीव नगर, भीम नगर, लक्ष्मण विहार, सेक्टर 9, 9ए, 10, 10ए, 12, 21, 22, 23ए, पालम विहार, सुशांत लोक एक, दो और तीन, साउथ सिटी एक और दो में बिजली के अघोषित कट लगे। इससे लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

टोल फ्री नंबर नहीं लग रहा

डीएचबीवीएन ने उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001804334 और 1912 को जारी किया हुआ है। सोमवार रात रात 11.30 बजे से लेकर रात 1 बजे तक टोल फ्री नंबर 18001804334 नोट रिचेबल रहा। ऐसे में लोग इस नंबर पर शिकायत दर्ज नहीं करवा सके। कुछ लोगों ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर नंबर वन की तरफ से जारी लोकल टोल फ्री नंबर 7290038998 पर शिकायत दर्ज करवाने का प्रयास किया, लेकिन यहां बैठे भारत नामक कर्मचारी ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया।

Weather Today: सिरसा, जींद और हिसार में तापमान 45.4 पार, जानें गुरुग्राम के मौसम का हाल और कब मिलेगी राहत

लाइनमैन ने किया गलत बर्ताव

रात डेढ़ बजे न्यू कॉलोनी निवासी ज्ञानचंद बिजली गुल होने की शिकायत लेकर न्यू कॉलोनी सब डिविजन के शिकायत केंद्र पर पहुंचें। यहां मौजूद लाइनमैन को उन्होंने बताया कि दो घंटे से बिजली नहीं है। वे हार्ट के मरीज हैं। ज्ञानचंद ने आरोप लगाया कि उनकी बात सुनकर भी लाइनमैन ने बिजली ठीक करने से मना कर दिया।

कृष्णा कॉलोनी में 12 घंटे गुल रही बिजली

कृष्णा कॉलोनी में 12 घंटे तक बिजली गुल रही। सोमवार रात 10 बजे राव मान सिंह पार्क के समीप ट्रांसफार्मर में भूमिगत केबल में आग लग गई। शिकायत मिलने पर डीएचबीवीएन कर्मचारी मौके पर पहुंचें। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। इसके बाद इस कॉलोनी में बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसे ठीक करने में डीएचबीवीएन को 12 घंटे का समय लगा। मंगलवार सुबह 10 बजे बिजली सप्लाई बहाल हुई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

बिजली ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होना बड़ा कारण

बिजली कर्मचारियों ने बताया कि बिजली ट्रांसफार्मरों की क्षमता कम है और बिजली लोड अधिक है। रात के समय एयरकंडीशंड चलने के बाद अचानक बिजली लोड बढ़ जाता है। इससे ट्रांसफार्मर या तो ट्रिप हो जाता है या उसमें आग लग जाती है। इस कारण बिजली सप्लाई ठप हो जाती है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News