Pooja Gehlot CWG: होनहार बिटिया ने ब्रॉन्ज जीतने के बावजूद मांगी माफी, अब पीएम मोदी ने तारीफ मेंं यह कहा

191
Pooja Gehlot CWG: होनहार बिटिया ने ब्रॉन्ज जीतने के बावजूद मांगी माफी, अब पीएम मोदी ने तारीफ मेंं यह कहा


Pooja Gehlot CWG: होनहार बिटिया ने ब्रॉन्ज जीतने के बावजूद मांगी माफी, अब पीएम मोदी ने तारीफ मेंं यह कहा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के कई पदक जीतने के बाद खिलाड़ियों प्रयासों की सराहना की। महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भावुक हुई और लोगों से माफी मांगने वाली भारतीय पहलवान पूजा गहलोत के एक वीडियो को टैग करते हुए मोदी ने कहा, ‘पूजा, आपके पदक के लिए उत्सव होना चाहिए, माफी नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘आपकी जीवन यात्रा हमें प्रेरित करती है, आपकी सफलता हमें प्रसन्न करती है। आपकी किस्मत में कई शानदार चीजें हैं…. चमकते रहें!’ मोदी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए पहलवान पूजा सिहाग की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने एक प्रतिभाशाली पहलवान के रूप में अपनी पहचान बनाई है।


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उसने कभी हार नहीं मानने के रवैये की बदौलत कई चुनौतियों का सामना किया है। उसने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ब्रॉन्ज जीता है, उसे बधाई। मुझे विश्वास है कि वह आने वाले समय में भारत को गौरवांवित करती रहेगी।’ ब्रॉन्ज जीतने वाले पहलवान दीपक नेहरा की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने उल्लेखनीय धैर्य और प्रतिबद्धता दिखाई। मोदी ने कहा, ‘उन्हें उनकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए मेरी शुभकामनाएं।’

India Vs Pakistan CWG 2022: कॉमनवेल्थ में भारत के खाते में 40 पदक, लेकिन मेडल टैली में कहां है पाकिस्तान?
मोदी ने महिला एकल पैरा टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीतने के लिए भाविना पटेल को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ने ट्वीट किया, ‘शानदार प्रदर्शन करने वाली भाविना ने हमें गर्व करने का एक और अवसर दिया है। उन्होंने पैरा टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीता जो उनका पहला कॉमनवेल्थ पदक है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि उनकी उपलब्धियां भारत के युवाओं को टेबल टेनिस से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगी। मैं भाविना को उनकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’

मोदी ने पैरा टेबल टेबल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सोनल पटेल के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘जब प्रतिभा, जज्बे और तप का मेल हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। सोनल पटेल ने पैरा टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीतकर इसे सही साबित किया है। उन्हें बधाई। मोदी ने कहा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि वह आने वाले समय में भी शानदार प्रदर्शन करती रहे।’

navbharat times -IND vs AUS, LIVE Streaming CWG 2022: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल्ड मेडल का फाइनल मैच, देखें कब और कहां?
खेलों में कांस्य पदक जीतने के लिए मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि वह एक उत्कृष्ट मुक्केबाज हैं जिन्होंने कई खेल प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की है। मोदी ने कहा, ‘अद्भुत तकनीक और लचीलेपन की बदौलत इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने बर्मिंघम में पुरुषों की 57 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उन्हें बधाई। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’

प्रधानमंत्री ने मुक्केबाज रोहित टोकस को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। मोदी ने कहा, ‘उनकी मेहनत और लगन ने शानदार परिणाम दिए हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में उन्हें और भी सफलता मिलेगी।’ प्रधानमंत्री ने देर रात एक ट्वीट कर पहलवान नवीन कुमार को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘हमारे पहलवानों ने और गौरव हासिल किया। नवीन कुमार को स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई। उनका उल्लेखनीय आत्मविश्वास और उत्कृष्ट तकनीक देखने को मिली। उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं।’



Source link