Political visit- लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह एमपी में, यह है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम | home minister madhya pradesh visit feb 25 home ministry released minute to minute program | News 4 Social

5
Political visit- लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह एमपी में, यह है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम | home minister madhya pradesh visit feb 25 home ministry released minute to minute program | News 4 Social
Advertising
Advertising

Political visit- लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह एमपी में, यह है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम | home minister madhya pradesh visit feb 25 home ministry released minute to minute program | News 4 Social

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा कार्यक्रम जारी किया है। अमित शाह रविवार 25 फरवरी को 10.45 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। 11 बजे एएफएस टेक्निकल एरिया पालम पहुंचेंगे। 11.10 बजे इंडियन एयरफोर्स के हवाई जहाज से उड़ान भरेंगे। 12.05 बजे मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। 12.10 बजे सड़क मार्ग से आदित्यराज होटल पहुंचेंगे। 12.20 से 13.20 बजे तक अमित शाह ग्वालियर व चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक में रहेंगे। 13.20 को होटल से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर 13.30 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं 13.35 बजे इंडियन एयरफोर्स के विमान से रवाना हो जाएंगे।

Advertising

संबंधित खबर : PM मोदी के मेगा इवेंट से पहले अमित शाह का MP दौरा, देखें अपडेट

अमित शाह का खजुराहो दौरा (Amit shah Khajuraho visit)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 14.25 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 14.30 बजे सड़क मार्ग से रवाना होंगे। 14.40 बजे खजुराहो के मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां वे 15.40 मिनिट तक रहेंगे। इस दौरान अमित शाह लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद 15.40 बजे मेला ग्राउंड से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। 15.50 बजे खजुराओ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और 15.55 बजे इंडियन एयरफोर्स के विमान से रवाना हो जाएंगे।

Advertising

अमित शाह का भोपाल दौरा (Amit shah bhopal visit)

अमित शाह 17.00 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। इसके बाद 17.05 बजे भोपाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रवाना होंगे। 17.15 बजे अमित शाह भोपाल के कुशाभाई ठाकरे सभागार (मिंटो हाल) पहुंचेंगे। इस दौरान अमित शाह 18.15 बजे तक इसी स्थान पर आयोजित वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

18.20 बजे कुशाभाई ठाकरे सभागार से रवाना होकर 18.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से 18.35 बजे इंडियन एयरफोर्स के विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। अमित शाह शाम 19.25 मिनट पर दमन हवाई अड्डे पर पहुंच जाएंगे।

ये मंत्री करेंगे स्वागत

राज्य शासन की ओर से केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर मिनिस्टर इन वेटिंग भी नियुक्त किए गए हैं। 25 फरवरी को ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तैनात रहेंगे। खजुराहो में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके रहेंगी। वहीं अमित शाह के भोपाल पहुंचने पर खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग मिनिस्टर इन वेटिंग बनाए गए हैं।

अब पीएम मोदी की भी नजर

Advertising

अमित शाह के दौरे के बाद 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश को बड़ी सौगातें देने वाले हैं। भाजपा ने इसे मेगा इवेंट बनाने की तैयारी की है। इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। मध्यप्रदेश के सभी जिलों के अधिकारी वर्चुअल रूप से पीएम मोदी से जुड़ेंगे। वहीं पीएम मोदी भी दिल्ली से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। मध्यप्रदेश का राज्यस्तरीय कार्यक्रम राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। मोदी साइबर तहसीलों का भी लोकार्पण करेंगे। इन कार्यक्रमों के लिए जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। वहीं ग्वालियर में भी विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन पीएम मोदी वर्चुअल रूप से करेंगे।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising