पीएम मोदी तो पाकिस्तान में बिरियानी खाने गये थे : प्रियंका

174

लोकसभा चुनाव 2019 में राष्ट्रवाद एक बड़े मुद्दे के रूप में उभरा है. विपक्ष द्वारा बालाकोट में भारत द्वारा की गयी एयरस्ट्राइक को सियासी मुद्दे के रूप में उछालने के बाद अब भाजपा समस्त विपक्षी दलों पर पकिस्तान का पक्ष लेने का आरोप लगा रही है, वहीँ विपक्षी पार्टियाँ भी इस मुद्दे का जवाब देने से नहीं चूक रही.

शुक्रवार को अयोध्या में संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि, “ वो पाकिस्तान में बिरियानी खाने गये थे” यहाँ पर वो से प्रियंक का मतलब प्रधानमंत्री मोदी से था. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अगर ये चुनाव भाजपा जीतती है तो पकिस्तान में खुशियाँ मनाई जाएँगी. प्रियंका गांधी ने इसी बात का जवाब दिया था.

Congress 29 -

मालूम हो की 2015 में प्रधानमंत्री मोदी अचानक से पाकिस्तान में नवाज शरीफ के एक निजी पार्टी में शिरकत  करने पहुच गये थे. इसके बाद से अब ये मामला सामने आ गया है. अब देखना होगा की राष्ट्रवाद के मुद्दे पर कौन सी पार्टी कितनी सियासत कर पाती है.