ममता के गढ़ बंगाल में मोदी की हुंकार, दो रैलियों को करेंगे संबोधित

115

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी चुनावी हुंकार भरेंगे। बंगाल में पीएम मोदी की दो रैलियां आयोजित होंगी और इन रैलियों के ज़रिए वह अपने सियासी प्रतिद्वंद्वियों पर सियासी हमले करेंगे। मोदी की पहली रैली साढ़े 12 बजे सिलीगुड़ी में, वहीं दूसरी रैली कोलकाता के ब्रिगेड मैदान पर साढ़े 3 बजे होगी।

BJP 1 -

देशभर में बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे पीएम मोदी और बीजेपी पूरी तरह से सियासी रण में कूड़ चुकी है। चुनाव प्रचार अभियान का सिलसिला, जो 28 मार्च को यूपी के मेरठ शुरू हुआ था, वह आज ममता के गढ़ बंगाल आ पहुंचा। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां धुआंधार प्रचार करते हुए दो रैलियों को संबोधित करेंगे और ममता समेत पूरा विपक्ष उनके निशाने पर होगा।

दरअसल, बीजेपी की निगाहें बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर है। 2014 के आम चुनाव में जब मोदी लहर में सियासी पार्टियों के मज़बूत क़िले ध्वस्त हो गए थे तब ममता के गढ़ बंगाल में बीजेपी की हवा भी नहीं चली। बीजेपी मात्र 2 सीटें जीतने में क़ामयाब हुई। ममता की पार्टी टीएमसी ने 34, कांग्रेस और सीपीएम ने 2-2 सीटें जीती थीं।