PM Modi Churu Visit : पीएम मोदी की मौजूदगी में BJP प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया का 'शक्ति प्रदर्शन' आज, जुटेगी एक लाख लोगों की भीड़! | PM Narendra Modi Rajasthan Churu Lok Sabha Seat Visit BJP Devendra Jhajharia Versus Congress Rahul Kaswan | News 4 Social

8
PM Modi Churu Visit : पीएम मोदी की मौजूदगी में BJP प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया का 'शक्ति प्रदर्शन' आज, जुटेगी एक लाख लोगों की भीड़! | PM Narendra Modi Rajasthan Churu Lok Sabha Seat Visit BJP Devendra Jhajharia Versus Congress Rahul Kaswan | News 4 Social

PM Modi Churu Visit : पीएम मोदी की मौजूदगी में BJP प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया का 'शक्ति प्रदर्शन' आज, जुटेगी एक लाख लोगों की भीड़! | PM Narendra Modi Rajasthan Churu Lok Sabha Seat Visit BJP Devendra Jhajharia Versus Congress Rahul Kaswan | News 4 Social

एक लाख भीड़ जुटने का दावा
लोकसभा के सियासी रण में पीएम मोदी की शेखावाटी में पहली सभा चूरू में हो रही है। पुलिस लाइन मैदान में हो रही सभा में चूरू व झुंझुनूं की 17 विधानसभाओं के लगभग एक लाख की भीड़ जुटाने का भाजपा का दावा है। प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर सुबह साढ़े 11 बजे पहुंचेंगे। सभा को लेकर चूरू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सभास्थल और आस-पास के क्षेत्र में चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। सभा को प्रधानमंत्री मोदी के अलावा सीएम भजनलाल शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे।

राठौड़ ने बताया प्रदेश की सबसे बड़ी सभा

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को सभा स्थल का जायजा लिया। इस दौरान प्रेसवार्ता में उन्होंने चूरू में पीएम मोदी की राजस्थान की सबसे बड़ी सभा होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर 60 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इतने ही लोगों के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था और की गई है। उन्होंने भाजपा के प्रदेश में 25 व देश में 400 सीटें जीतने का दावा भी किया।

यह भी पढ़ें

कौन लखपति, कौन करोड़पति? BJP के कैलाश चौधरी और Congress के उम्मेदाराम बेनीवाल का देखें संपत्ति ब्यौरा

डेब्यू कर रहे देवेंद्र, मोदी का ‘बूस्टर डोज़’
भाजपा के टॉप स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चूरू लोकसभा सीट पर दौरा और सभा करने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल, चूरू सीट पर इस बार भाजपा ने ‘परंपरागत’ कस्वां परिवार से इत्तर जाकर राजनीति के नए चेहरे देवेंद्र झाझड़िया को टिकट थमाकर प्रत्याशी बनाया है। देवेंद्र एक चर्चित पैरालिम्पिक खिलाड़ी होने के साथ-साथ पद्मभूषण अलंकरण से भी सम्मानित हैं।

ऐसे में प्रधानमंत्री का चूरू दौरा देवेंद्र झाझड़िया के लिए ‘बूस्टर डोज़’ के तौर पर देखा जा रहा है। साथ ही चूरू सांसद रहे राहुल कस्वां के भाजपा छोड़ कांग्रेस जाने के बाद इस सीट पर प्रधानमंत्री दौरे को ‘डैमेज कंट्रोल’ के तौर पर भी देखा जा रहा है।

कस्वां का टिकट कटने से बनी हॉट सीट
लोकसभा चुनाव में चूरू प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी हुई है। सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर भाजपा ने इस बार ओलंपिक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझडिय़ा पर दाव खेला है। जिससे नाराज कस्वां ने कांग्रेस का दामन थाम कर भाजपा को चुनौती दी है। ऐसे में जातिगत समीकरणों में उलझा ये चुनाव काफी कड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी की ज्योति मिर्धा के सपोर्ट में रैली पर बड़ा अपडेट, आखिरकार हुआ ये फैसला!

तब मंच पर कस्वा, अब होंगे झाझड़िया
5 साल पूर्व हुई सभा में सांसद राहुल कस्वां ने मोदी का अभिनंदन किया था लेकिन इस बार उनकी जगह खेल जगत से आए देवेन्द्र झाझड़िया उनके साथ मंच साझा करेंगे।

इन मुद्दों को भुना सकते हैं पीएम
पीएम अपनी सभा में यमुना के पानी, रेल सेवा के विस्तार, मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न मुद्दों को भुना सकते हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News