PM Modi के जन्मदिन पर राजस्थान में चढ़ा राजनीतिक पारा, भाजपा ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाएगी, कांग्रेस के छात्र संगठन राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस

45
PM Modi के जन्मदिन पर राजस्थान में चढ़ा राजनीतिक पारा, भाजपा ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाएगी, कांग्रेस के छात्र संगठन राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस

PM Modi के जन्मदिन पर राजस्थान में चढ़ा राजनीतिक पारा, भाजपा ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाएगी, कांग्रेस के छात्र संगठन राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (PM Narendra Modi birthday) के उपलक्ष में भाजपा सेवा पखवाड़ा मनाएगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि 17 सितम्बर को पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। इस मौके पर प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा मनाएंगे। पार्टी के कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे। इस दौरान पौध रोपण, चिकित्सा शिविर लगाए जाने के साथ दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए जाएंगे। साथ ही लम्पी से संक्रमित गोवंश की सेवा भी करेंगे। ये सेवा कार्य आगामी 2 अक्टूबर तक चलेंगे।

कांग्रेस का छात्र संगठन NSUI मनाएगी बेरोजगारी दिवस
इधर पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक तरफ बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस से जुड़ा छात्र संगठन एनएसयूआई बेरोजगारी दिवस मनाएगी। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र की सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था लेकिन सत्ता हथियाने के बाद अपने वाले को भुला दिया। इस कारण देश का युवा नरेन्द्र मोदी से बहुत नाराज हैं। इसी कारण एनएसयूआई 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाएगी। 17 सितम्बर को जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स लगाएंगे।

Weather Update Today: राजस्थान में आज से धीमी पड़ा मानसून, इन इलाकों में होगी बारिश, पढ़े डिटेल्स

17 सितंबर 2022 को 72 साल के हो जाएंगे नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को हुआ था। 17 सितम्बर 2022 को वे 72 साल (Narendra Modi turns 72) के हो जाएंगे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में पूरे देश में मोदी लहर थी। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे के साथ भाजपा ने नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था और स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। मोदी 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। 2019 के लोकसभा चुनावों में लगातार दूसर बार देशभर में मोदी के नाम का क्रेज देखा गया। स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा फिर से केन्द्र की सत्ता में काबिज हुई और नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। इससे पहले वे तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

Viral Video: CM सलाहकार कांग्रेस विधायक बाबूलाल नागर की पब्लिक को धमकी, …तो पुल‍िस उठा ले जाएगी


राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News