PK बोले- मेडिकल कॉलेज पर दिलीप जायसवाल का अवैध कब्जा: क्लर्क से डायरेक्टर बने BJP प्रदेश अध्यक्ष, राबड़ी देवी पर भी आरोप, कोर्ट जाएगी जन सुराज – Patna News h3>
प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बात रखते प्रशांत किशोर।
BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर जन सुराज ने बड़ा आरोप लगाया है। प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिलीप जायसवाल ने माता गुजरी मेडिकल कॉलेज पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है।
.
प्रशांत किशोर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किए गए खुलासे के बीच मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी सरदार मलेश्वर सिंह भी परिवार के साथ पहुंचे।
माता गुजरी मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी की बेटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस कॉलेज में दिलीप जायसवाल क्लर्क थे, गलत तरीके से इस कॉलेज में वह डायरेक्टर बन गए हैं। गुरदयाल सिंह जो सरदार मलेश्वर सिंह के बेटे हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी जांच CBI से कराई जानी चाहिए, ताकि सारी सच्चाई सामने आ सके।
किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज का कैंपस।
PK बोले- मामले को कोर्ट में ले जाएगा जन सुराज
प्रशांत किशोर ने कहा कि इस मामले को हम कानूनी कदम उठाए जाएंगे। जन सुराज नेता और सीनियर एडवोकेट वाई गिरी ने कहा कि इस मामले को अदालत में ले जाकर सच्चाई सामने लाएंगे।
‘दिलीप जायसवाल और राबड़ी देवी की मिलीभगत’
प्रशांत किशोर ने कॉलेज पर अवैध कब्जे को लेकर दिलीप जायसवाल और राबड़ी देवी के बीच मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि दिलीप जायसवाल और राबड़ी देवी मुंह बोले भाई-बहन हैं। दोनों मिले हुए हैं। सभी ने मिल-जुलकर गड़बड़ किया है। जब व्यक्तिगत लाभ की बारी आती है तो सब लोग आपस में मिल जाते हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि दिलीप जायसवाल ने कॉलेज में अपनी शुरुआत क्लर्क के रूप में की थी, लेकिन आज डायरेक्टर बन गए हैं। बिहार में 25 साल से यह सब चल रहा है, लेकिन किसी ने भी इस मामले को नहीं उठाया। एक व्यक्ति ने इस मामले को उठाने का प्रयास किया तो उसकी हत्या हो गई।
दिसंबर 2024 में विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राबड़ी देवी ने दिलीप जायसवाल से उनका हालचाल पूछा था।
नेताओं के बेटे-बेटियां कॉलेज से बने डॉक्टर
प्रशांत किशोर ने कहा कि 50 से ज्यादा नेताओं के बच्चे इस कॉलेज में पढ़ाई कर डॉक्टर बने हैं। 25 साल से यह मामला चल रहा है, लेकिन RJD वालों ने भी अभी तक किसी पर कोई आवाज क्यों नहीं उठाया ? लालू यादव के परिवार के कुछ लोगों ने भी इसी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर डॉक्टर बने हैं।
दिलीप जायसवाल पर हत्या का भी आरोप
दिलीप जायसवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उनपर हत्या का भी आरोप लगा था, लेकिन उन्हें इस मामले में क्लीन चीट दे दी गई। अब इस मामले को जन सुराज नए तरीके से उठाएगा और सब कुछ सामने लाएगा।