एक शराब का दरिया है और डूब के जाना है

549

एक शराब का दरिया है और डूब के जाना है
आपने आशिकी के कई अफ़साने सुने होंगे ,दीवानगी की सभी हदें पार करने वाले दीवाने भी देखे होंगे |प्यार ,इश्क दीवानगी होती ही ऐसी चीज़ है कि इंसान इश्क के जूनून में हर नामुमकिन काम कर जाता है|हमारे देश भारत में आपने प्यार और जूनून की कई दिलचस्प कहानियां सुनी होंगी और उनकी नायाब निशानियाँ भी देखी होंगी|जैसे ,मांझी ने अपने जूनून और जिद में अपने आगे एक पर्वत को झुका दिया था और माउंटेन मैंन बन गए|शाहजहाँ ने मुमताज़ की याद में प्यार की मजार ताजमहल बनवा दिया |राज सिमरन के लिए विदेश से देश तक आ गया |

People crossing flood water to reach wine shop 1 news4social -

जाम -एक प्रेम कथा
हिन्दुस्तान का एक छोटा सा गाँव जिसने मोहब्बत की एक अनोखी मिसाल पेश की है |आपने प्रेम में सात समंदर पार करने की बात तो सुनी ही होगी लेकिन इस गाँव के लोगो ने अपने प्यार के लिए समन्दर तो नहीं पर हां एक तालाब ज़रूर पार किया है |ये प्रेमकहानी किसी लड़के -लड़की की नहीं है ये तो जामलीला की कहानी है | दरसल इस गाँव में केवल एक ही शराब का ठेका है जहाँ पहुँचने के लिए एक पुरे तलाब को पार करना पड़ता है |और इस गाँव के लोगों में जाम की दीवानगी इस हद तक है कि ये दीवाने ठेके तक पहुँचने के लिए इसे भी लांघ जाते है |लैला -मजनूं ,हीर -रांझा ,रोमियो -जुलिएट या शिरी और फरहाद की कहानी से कम है क्या ये कहानी ?वाकई शराब को लेके इन लोगों का जूनून काबिल-ए -तारीफ़ है |खैर वो कहते है न इश्क कभी -कभी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता |तो जाम से इश्क आपके लीवर को खराब कर देगा |

People crossing flood water to reach wine shop 2 news4social -

आपने वो शेर तो सुना ही होगा कि वो अफसाना जिसे मंजिल तक लाना न हो मुमकिन उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ देना चाहिए -, लेकिन इन जाम के दीवानों ने तोह इस अफ़साने को मंजिल तक पहुंचा दिया |