Patrika Bulletin 8 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

99
Patrika Bulletin 8 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 8 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

खबरें आपके काम की

– राजस्थान में कोरोना भड़का, एक ही दिन में मिले 600 कोरोना संक्रमित, जयपुर का आंकड़ा हुआ 176 और अलवर में 109 केस मिले, एक्टिव केस छलांग लगा कर साढ़े तीन हजार के करीब (3438) हुए
– राजस्थान समेत आसपास के कई राज्यों के पशुओं में फैले लम्पी स्किन रोग को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मानने से किया इनकार
– पीएचईडी में 235 अभियंताओं के तबादले, सूची जारी कर विभाग के मंत्री महेश जोशी डेनमार्क की यात्रा पर रवाना
– अजमेर जिले का तीर्थराज पुष्कर बनेगा छोटे शहरों में सबसे पहला सोलर सिटी, प्रोजेक्ट को केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की मंजूरी
– साम्प्रदायिक तनाव की आशंका के चलते मणिपुर में पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
– भारत के मौजूदा प्रधान न्यायाधीश एनवी रमणा जजों की सबसे ज्यादा नियुक्तियां करने वाले सीजेआइ बने, 15 माह के कार्यकाल में हाईकोर्ट में 100 और सुप्रीम कोर्ट में 5 जज नियुक्त किए
– अब होटल की बुकिंग और ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैंसिल कराना पड़ेगा और महंगा, जितना जीएसटी बुकिंग पर लगता है उतना ही कैंसिल कराने पर भी लगेगा
– भारत की पहली रैपिड ट्रेन का दुहाई डिपो में स्टेटिक ट्रायल किया, अक्टूबर में मुख्य परीक्षण संभव
– वरिष्ठ वैज्ञानिक नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) का महानिदेशक नियुक्त किया गया
– देश में वर्ष 2021-22 के दौरान 124 नक्सली मारे गए, 69 मुठभेड़ में, 27 बीमारी से 4 दुर्घटना में और कथित फर्जी मुठभेड़ में 19 मरे
– श्रीलंका के बाद बांग्लादेश में एक ही झटके में 50 फीसदी बढ़ी ईंधन की कीमतें, जनता सड़कों पर उतरी
– जनता दल यूनाइटेड ने फैसला किया है कि वह मोदी सरकार में शामिल न होने के वर्ष 2019 के निर्णय पर कायम रहेगा
– यूपी की योगी सरकार के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी
– राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का पदकों का अर्धशतक, 17 गोल्ड, 13 सिल्वर और 20 कांस्य पदक जीते अब तक
– भारोत्तोलन के बाद बॉक्सिंग में पदक बरसे, निकहत, अमित और नीतू के गोल्डन पंच, ट्रिपल जम्प में स्वर्ण व रजत दोनों भारत को
– भारत ने महिला हॉकी में 16 साल बाद जीता पदक, न्यूजीलैंड को पैनल्टी शूट आउट में हरा कर जीता ब्रोंज
– रोमानियां में आयोजित शतरंज टूर्नामेंट जीत कर वी. प्रणव बने भारत के 75वें ग्रैंड मास्टर
– जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित मिस राजस्थान ग्रैंड फिनाले में तरूशी राय बनी मिस राजस्थान
– वर्जीनिया की भारतीय अमरीकी मूल की आर्या वालेकर (18) ने मिस इंडिया यूएस का खिताब जीता

– राजस्थान में मानसून की अच्छी बरसात, लेकिन 240 बांध अभी भी सूखे, जल बहाव क्षेत्र में अतिक्रमणों की मार, एनीकट भी बने बड़ी बाधा

– एनटीए ने जेईई मेन 2022 जुलाई सेशन की फाइनल आंसर की जारी की
– भारतीय नौ सेना में एसएससी आइटी के 50 पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त
– दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध सेंट स्टीफंस कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के 17 पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त तक
– पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की क्लर्क के 1935 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News