Patrika Bulletin 6 October : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 6-october-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

131
Patrika Bulletin 6 October : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 6-october-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 6 October : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 6-october-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

– राजस्थान में विधायक दल की समानांतर बैठक बुला कर अनुशासनहीनता करने के आरोप में मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के पास कारण बताओ नोटिस के जवाब देने का आज अंतिम दिन
– राजधानी जयपुर में निर्मित हवा सड़क एलिवेटेड रोड पर आज शाम से सरपट दौड़ेंगे वाहन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 6 बजे करेंगे लोकार्पण
– सीएम अशोक गहलोत का भीलवाड़ा दौरा, रायपुर कस्बे में पूर्व विधायक कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का करेंगे अनावरण, 220 केवी जीएसएस का करेंगे शिलान्यास
– कांग्रेस की कार्यकारी अध्य़क्ष सोनिया गांधी आज मंड्या में राहुल गांधी के साथ करेंगी पद यात्रा, कल प्रियंका के भी यात्रा से जुड़ने की संभावना
– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जयपुर आएंगे, विराट नगर में आचार्य धर्मेंद्र के उत्तराधिकारी सोमेंद्र महाराज की चादरपोशी में शामिल होंगे
– राज्य सरकार की बॉन्ड नीति के विरोध में जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स का एसएमएस से संबद्ध अस्पतालों में .संपूर्ण कार्य बहिष्कार आज से, मरीजों की बढ़ेगी परेशानियां
– राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल ‘रिफ’ आज से जोधपुर में, 10 अक्टूबर तक भारत सहित 8 देशों के 300 से ज्यादा कलाकार अपनी कला का करेंगे प्रदर्शन
– विदेश मंत्री एस जयशंकर की न्यूजीलैंड यात्रा के दौरान पीएम जेसिंडा आर्डेन से मुलाक़ात, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
– दो दिवसीय 8वें G20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन आज से इंडोनेशिया के जकार्ता में, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा उपसभापति हरिवंश होंगे शामिल
– भारत-दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की वन डे सीरीज का पहला मैच आज लखनऊ में, सीधा प्रसारण दोपहर 1.30 बजे से
– टी-20 विश्व कप में बाग लेने के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में आज ऑस्ट्रेलिया के लिए आज रवाना होगी
– भरतपुर में हो रहे जसवंत केसरी दंगल का खिताबी मुकाबले के साथ होगा समापन, 1 लाख 1 हजार रुपए रखी गई है इनामी राशि
– मौसम विभाग ने कोटा संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की जताई संभावना, शेष संभागों में मौसम रहेगा शुष्क

खबरें आपके काम की

– राजस्थान पत्रिका का 37 वां संस्करण झुझुनूं से शुरू, सभी धर्मों के गुरुओं ने समारोहपूर्वक किया लोकार्पण
– राजस्थान में कोरोना के 36 नए संक्रमित मिले, जयपुर में सबसे ज्यादा 8 केस मिले, राज्य में एक्टिव के अब तीन सौ के नीचे 298 बचे
– विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्लूएचओ ने भारतीय दवा कंपनी मेडेन फार्मास्यूटिकलल्स की खासी की सिरप को बताया किडनी के लिए घातक, जामिबया में किडनी खराब होने से 66 बच्चों की मौतों से जोड़ा
– राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 201 अफसरों के तबादले, जयपुर आरटीओ अब वीरेंद्र सिंह और डीएसओ बने महेंद्र मीणा
– राज्य में शीघ्र लिपिक का पदनाम बदला, अब कहलाएंगे निजी सचिव, कार्मिकों ने जताई खुशी
– अजमेर के नसीराबाद के पास नांदला गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान 6 युवक डूबे, चित्तौड़ के निम्बाहेड़ा में भी ऐसे ही हादसे में 3 डूबे, मुख्यमंत्री गहलोत ने जताई संवेदना
– इंसान को लेकर उड़ने में सक्षम भारतीय ड्रोन वरूण बन कर तैयार, जल्द शामिल होगा नौ सेना में
– जयपुर में 9 अक्टूबर को होगा देश का पहला दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सेठ आनंदी लाल पोद्दार बधिर विद्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू होगा सम्मेलन
– निजी वाहनों के लिए 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने वाहनों के पंजीकरण की नई श्रृंखला बीएच शुरू की, अब दूसरे राज्य में वाहन स्थानांतरित होने पर नहीं कराना पड़ेगा दुबारा पंजीकरण
– केंद्र सरकार को तंबाकू पर सीजीएसटी और उत्पाद शुल्क लगाने का अधिकार, कर्नाटक हाईकोर्ट का आदेश ,तंबाकू निर्ताओं की याचिकाएं खारिज
– यूपीआइ से रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए 2000 रुपए तक के लेनदेन पर अब नहीं लगेगा कोई चार्ज
– राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआइ ने उत्तर-पूर्वी सीमा से तस्करी कर लाया जा रहा 11 करोड़ 65 लाख रुपए कीमत का 23.23 किलोग्राम सोना पकड़ा
– तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदला, अब नया नाम भारत राष्ट्र समिति होगा, तेलंगाना के सीएम केसीआर का ऐलान
– शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल सबा कुवैत के फिर से प्रधानमंत्री नियुक्त
– राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की वापसी, कुश्ती और तीरंदाजी बाहर, भरात को झटका, अगले राष्ट्रमंडल खेल ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में होंगे

– राजस्थान में 5वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के मूल निवास प्रमाण-पत्र अब स्कूलों में ही बनेंगे
– राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की मुख्य परीक्षा- 2023 के लिए विलंब शुल्क के साथ फार्म 15 अक्टूबर तक जमा होंगे
– राजस्थान के 22 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कला संकाय के व्याख्याताओं के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 12 अक्टूबर से
– भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में हेड कांस्टेबल के 23 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अक्टूबर से 11 नवंबर रात 11.59 बजे तक
– बनारस हिंदू विवि में यूजी के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर तक बढ़ी
– कोल इंडिया लिमिटेड में चिकित्साधिकारी के 41 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर
– राजस्थान विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कनिष्ठ व वरिष्ठ वैज्ञानिक के 28 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर मध्यरात्रि तक
– सहायक नगर नियोजक के 43 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर से 9 नवंबर मध्यरात्रि तक



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News