Patrika Bulletin 5 July : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news/jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

84
Patrika Bulletin 5 July : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news/jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 5 July : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news/jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

खबरें आपके काम की – राजस्थान में कोरोना के 109 नए संक्रमित मिले, जयपुर में 29, बीकानेर में 24, जोधपुर में 10 केस
– धौलपुर के पीटीईटी की परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले दो वीक्षक निलंबति, कलक्टर ने की कार्रवाई
– राजस्थान में एशसीबी ने भ्रष्टचार के खिलाफ कार्वाई का रेकॉर्ड बनाया, 2020 के 106 मामलों के मुकाबले 2021 में 236 मामले दर्ज, मुकदमों के निस्तारण में भी बनाया नया रेकॉर्ड
– राजधानी जयपुर के जगतपुरा, प्रतापनगर, महल रोड क्षेत्र व खो नागोरियान में बीसलपुर बांध आधारित पेयजल परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूर किए 366 करोड़ रुपए
– राजस्थान सरकार सीएम जन आवास योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है, अब गरीबों को भूखंड की बजाय आवास देने को प्राथमिकता
– राजस्थान में खादी कामगारों की आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूर किए 9 करोड़ रुपए
– चिकित्सा विभाग की समिति की अनुशंसा पर 97 मृत कार्मिकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए गए
– ERCP को लेकर इससे जुड़े 13 जिलों के कांग्रेस कांग्रेसजनों का सम्मेलन कल बुधवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा
– कांग्रेस ने राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने की नीयत से फेक वीडियो वायरल करने को लेकर भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत आधा दर्जन भाजपा नेताओं के खिलाफ 6 राज्यों में दर्ज कराई एफआइआर
– केंद्र सरकार ने जैमर, नेटवर्क बूस्टर और रिपीटर्स के निजी उपयोग पर पाबंदी लगाई
– दिल्ली में विधायकों का वेतन 54 हजार से बढ़ कर अब हुआ 90 हजार रुपए प्रति माह, आप के प्रस्ताव का विधानसभा में भाजपा ने भी किया समर्थन
– देश में वर्ष 2021-22 के दौरान सरकारी बैंकों का 2044 शाखाएं बंद, कार्मिकों के 13000 पद घटे
– सेंट्रल कंज्युमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने रेस्टोरेंट्स में सर्विस चार्ज वसूली को अवैध करार दिया है
– उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक 9 जुलाई को जयपुर में होगी, तैयारियों की सीएस उषा शर्मा ने की समीक्षा
– बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान के 11 जिलों के प्रभारी पार्टी से निष्कासित
– जयपुर से कटरा (जम्मू-कश्मीर) वाया दिल्ली के बीच कल से शुरू होगी रोडवेज की एक्प्रसे बस सेवा, किराया 1085 रुपए
– गत माह जून में देश का व्यापार घाटा 62 फीसदी बढ़ कर हुआ दो लाख करोड़ के पार
– शिकागो में अमरीकी स्वतंत्रता दिवस परेड में अंधाधुंध गोलीबारी कर छह लोगों की हत्या, 26 घायल
– आरसीए की साधारण सभा में नागौर, अलवर व श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघों की मान्यता रद्द, बैठक में हंगामा

– कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने सीधी भर्ती के तहत सहायक प्रोफेसर के 491 पदों के लिए 18 जुलाई तक आवेदन मांगे
– भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण में जूनियर कार्याकरी के 400 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई
– दिल्ली विकास प्राधिकरण में जूनियर इंजीनियर आदि के 279 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई
– बैंक ऑफ बड़ौदा में रिलेशशिप मैनेजर आदि के 325 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई
– महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग में पुलिस उप निरीक्षक आदि के 800 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई
– राजस्थान पत्रिका की ओर से राज्य का सबसे बड़ा तीन दिवसीय एजुकेशन फेयर एजुफेस्ट 15 जुलाई से जयपुर स्टेच्यु सर्कल स्थित रॉयल हवेली परिसर में, विद्यार्थियों को मिलेगी काउंसलिंग और स्पॉट एडमिशन की सुविधा



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News