Patrika Bulletin 4 October : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 4-october-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

60
Patrika Bulletin 4 October : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 4-october-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 4 October : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 4-october-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

खबरें आपके काम की

– राजस्थान में कोरोना के 32 नए संक्रमित मिले, जोधपुर में सर्वाधिक 12 केस मिले, जयपुर में नौ, राज्य में एक्टिव केस अब 336 बचे
– दवाई असली है या नकली, अब इसका पता क्यूआर कोड स्कैन करते ही चल जाएगा, 300 दवाइयों पर क्यूआर कोड प्रिंट किया जाएगा
– राजस्थान की छह हस्तियों जस्टिस दलबीर भंडारी, जस्टिस आरएम लोढ़ा, उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल, शीन काफ निजाम और केसी मालू को राजस्थान रत्न पुरस्कार मिलेगा
– जयपुर में अजमेर रोड स्थित ईएसआइ मॉडल अस्पताल में नियोनटल आइसीयू शुरू, नवजात बच्चों को मिलेगा लाभ
– जेईई मेंस- 2021 में घोटाले के सिलसिले में दिल्ला एयरपोर्ट से रूसी नागरिक गिरफ्तार, कंप्यूटर हैक कर अभ्यर्थियों की मदद की थी
– देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को जेड प्लस सुरक्षा
– छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव तीन नवंबर को, 6 नवंबर को होगी परिणामों की घोषणा
– देश में टीवी चैनल्स पर सट्टेबाजी के विज्ञापन दिखाए जाने पर रोक, केंद्र सरकार ने उल्लंघन पर दी कार्रवाई की चेतावनी
– लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल कल से 7 अक्टूबर तक इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित जी-20 देशों के संसद अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेगा
– भारत से भाग कर दुबई और वहां से पाकिस्तान पहुंच कर जैश-ए-महोम्मद में शामिल हुआ हैदराबाद का फरहतुल्ला गौरी उर्फ एफजी भारत में आतंकी घोषित
– हिजाब को लेकर ईरान में चल रहे उग्र प्रदर्शनों को लेकर सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनाई ने अमरीका व और इजराइल पर ईरान में अशांति फैलाने का आरोप लगाया
– इस बार पांच की बजाय छह दिवसीय होगा दीपोत्सव, दर्लभ संयोग, दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा पर सूर्यग्रहण का साया, लक्ष्मी पूजान पर कोई असर नहीं
– तय समय से तीन दिन बाद राजस्थान से मानसून विदा, इस बार प्रवेश में देरी की तरह मानसून की विदाई में भी विलंब हुआ, कल से राज्य में मानसून बाद की वर्षा की संभावना
– दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी-20 विश्वकप में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 12 फरवरी 2023 को होगा, भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड की टीमें

– आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे में एमबीबएस 2022 में प्रवेश के लिए इन्फॉर्मेशन ब्रोशर जारी किया
– राजस्थान में प्री डीएलडी परीक्षा आठअक्टूबर को, सभी जिलों के 2590 केंद्रों पर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी, लगभग 6 लाख अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी
– सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 110 विभिन्न पदों के लिए ऑानलाइन आवेदन 17 अक्टूबर तक



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News