Patrika Bulletin 4 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

116
Patrika Bulletin 4 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 4 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

खबरें आपके काम की – राजस्थान में सिर्फ सात हजार जांचों पर 343 कोरोना संक्रमित मिले, मंत्री ने कम सैम्पिलंग पर जताई नाराजगी, रोजाना हर जिले से एक हजार सैम्पल लेने के निर्देश
– राजस्थान में पशुओं में तेजी से फैल रहे लम्पी वायरस से पशु मेलों पर संकट, सरकार ने जिला कलक्टरों से मांगी रिपोर्ट
– भीलवाड़ा बीगोद इलाके में बजरी से भरा डम्पर छोड़ देने के मामले को लेकर हुए विवाद की जांच एएसपी को सौंपी गई
– राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आवंटन के मापदंडों को लेकर सरकार से किया जवाब तलब
– निजी बसों को यात्रियों के साथ माल ढोने का वैध लाइसेंस देने के सरकार के फैसले के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों का 6 अगस्त को चक्काजाम का ऐलान
– ग्राम विकास अधिकारियों के बाद अब सरपंच भी आंदोलन की राह पर, कल से जयपुर में महापड़ाव का ऐलान
– राजस्थान में अब खान आवंटन में भी होगा आरक्षण का प्रावधान, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने की घोषणा
– अब आयुर्वेदिक डॉक्टर भी जारी कर सकेंगे फिटनेस सर्टिफिकेट
– ज्वैलरी और होटल कारोबारी समूह के जयपुर और कोटा स्थित 36 स्थानों पर आयकर छापा
– केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) का पद पर सुरेश एन पटेल ने संभाल लिया है, वे अब तक कार्यकारी सीवीसी के रूप में काम कर रहे थे
– देश में यूएपीए के तहत तीन साल में 4690 लोगों को जेलों में डाला गया, लेकिन उनमें से 149 पर ही दोष साबित, राज्यसभा में लिखित उत्तर में सरकार ने दी जानकारी
– आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभर के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत संरक्षित स्मारकों में 5 से 15 अगस्त तक प्रवेश निशुल्क
– पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की भाभी डॉ. मनिंदर कौर को राज्य के नए स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोरामाजरा ने लगाई फटकार, डॉक्टर ने हाथोंहाथ मांग ली स्वैछिक सेवानिवृति
– केंद्र सरकार ने चीनी और अन्य देशों के 348 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया
– राष्ट्रमंडल खेलों के छठे दिन भारत की तुलिका मान ने जुडो में सिल्वर मेडल जीता, पुरुष हॉकी में भारत ने कनाडा को 8-0 से और महिला हॉकी में 3-2 से हराया

– विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया है कि यदि को विद्यार्थी 31 अक्टूबर से पहले नामांकन वापस लेता है तो उसे पूरी फीस वापस की जाए
– राजस्थान के होनहार स्कूली विद्यार्थियों को कराएंगे दूसरे राज्यों का करेंगे भ्रमण, शिक्षा विभाग की योजना
– अजमेर के बांदरसिंदरी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 16 अगस्त को, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि
– राजस्थान पुलिस मुख्यलय ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए 49 पुलिस कर्मियों को दी विशेष पदोन्नति
– राज्य के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन आठ अगस्त तक जमा होंगे
– राजस्थान विवि और संघठक कॉलेजों के छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन 5 से 20 अगस्त तक होंगे जमा
– जोईई मेन्स में न्यूनतम 20 पर्सेंटाइल वालों तक को मिलेगी प्रवेश में प्राथमिकता
– ग्राम सेवा सहकारी समितियों के नए सेवा निययम जारी, व्यवस्थापक के तीन हजार पदों पर अब होगी सीधी भर्ती



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News