Patrika Bulletin 31 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 31-august-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

95
Patrika Bulletin 31 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 31-august-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 31 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 31-august-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

खबरें आपके काम की – राजस्थान में कोरोना के 244 नए संक्रमित मिले, दो पीड़ितों की मौत, जयपुर में सबसे ज्यादा 47 केस मिले, एक्टिव केस अब घटकर 2767
– राजस्थान में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 9 सितंबर से लागू होगी, सीएम अशोक गहलोत ने की घोषणा
– जिला जन अभाव अभियोग समिति की बैठक में नहीं पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को कारण बताओ नोटिस जारी
– राजस्थान में लम्पी स्किन डिजीज से उत्पन्न हालात पर हाईकोर्ट ने स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लिया, कल वकीलों के आंदोलन के चलते सुनवाई नहीं हो पाई, आज जारी होंगे आवश्यक दिशा-निर्देश
– कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय के नए भवन के निर्माण के लिए जयपुर के मानसरोवर इलाके में जमीन आवंटन को कैबिनेट एम्पावर्ड कमेटी की मंजूरी
– राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू होने के बाद एनपीएस खाते से पैसे निकालने वाले कार्मिक पैसा वापस जमा करवा कर पुरानी पेंशन में रहने का विकल्प पुनः प्राप्त कर सकते हैं, वित्त विभा का स्ष्टीकरण
– ड्रेस को लेकर सरकारी बैठक में भीलवाड़ा जिला कलक्टर आशीष मोदी की फटकार से व्यथित तहसीलदार प्रवीण चौधरी ने दिया इस्तीफा
– राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह पांच सितंबर को जयपुर के बिड़ला सभागार में होगा
– उदयपुर शहर में मणप्पुरम गोल्ड बैंक से 12 करोड़ रुपए के सोने की लूट के मामले में नाकाबंदी में विलंब से नहीं पकड़े जा सके लुटेरे
– चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन स्थित दरगाह हजरत दीवाना शाह के उर्स के दौरान 3 से 6 सितबंर तक रेलवे ने 6 ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की है
– हिंदुओं की कम आबादी वाले राज्यों में उनको अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से 6 हफ्ते माम राय मांगी, अगली सुनवाई 19 अकटूबर को
– सुप्रीम कोर्ट आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों (ईडब्ल्यूएस) को दस फीसदी आरक्षण की संवैधानिकता पर विचार के लिए तैयार, संविधान पीठ मामले पर 13 सिंतबर को करेगी सुनवाई
– भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन बताया
– रेलवे में ऑनलाइन बुकिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा, दलालों ने बेच दिए 28 करोड़ रुपए के टिकट, 6 गिरफ्तार
– मध्यप्रदेश में टाइगर कॉरिडोर की तर्ज पर जल्द बनेगा हाथी कॉरिडोर
– 2020 में किए गए एक आपत्तिजन ट्वीट के मामले में फिल्म अभिनेता कमाल राशिद खान मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
– योजना आयोग के पूर्व सदस्य एव प्रख्यात अर्थशास्त्री प्दम भूषण अभिजीत सेन (71) का निधन
– राजस्थान में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में टेनिस बॉल क्रिकेट में ***** मारने पर आउट का नियम हटाया
– बहरीन के रिफा में आयोजित 21वीं एशियाई अंडर 20 वॉलीबाल चैम्पियनशिप में भारत रहा उप विजेता, जयपुर के दुष्यंत सिंह जाखड़ को सर्वश्रेष्ठ ब्लॉकर का अवार्ड
– राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश, गर्मी के तेवर पुनः तीखे हुए, लोग रात में भी उमस से बेहाल

– शिक्षा विभाग में 16 हजार 279 पदों की भर्ती परीक्षाओं का तिथियां घोषित
– आरयू में पीजी में प्रवेश की परीक्षा का परिणाम जारी, 5 सितंबर तक ऑनलाइन दस्तावेज मांगे, 9 को जमा होंगे मूल दस्तावेज
– पश्चिम रेलवे में खेल कोटे के तहत लेवल 2,3,4 और 5 के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन 4 अकटूबर तक
– भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमटेड में 575 पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 7 सितबंर तक
– सेना चिकित्सा अधिकारी के 420 पदों के लिए निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 18 सितबंर तक



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News