Patrika Bulletin 30 September : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 30-september-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

111
Patrika Bulletin 30 September : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 30-september-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 30 September : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 30-september-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

खबरें आपके काम की – राज्य के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी का समय कल से बदल कर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक का रहेगा, रविवार और राजकीय अवकाश के दिन समय सुबह 9 से 11 बजे तक का रहेगा
– राजस्थान में मिले 52 नए कोरोना संक्रमित, जयपुर मिले 7 नए केस
– राज्य में रविवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर स्कूलों में प्रार्थना सभाएं अब सुबह 11 बजे की बजाय सुबह 9 बजे होंगी
– राज्य के बिजली उपभोक्ताओं से अगले पांच साल तक प्रति यूनिट सात पैसा बढ़ी दर वसूली जाएगी, अक्टूबर से आएगा पहला बढ़ा हुआ बिल
– इन्वेस्ट राजस्थान 7-8 अक्टूबर को, लक्ष्मी निवास मित्तल, गौतम अडानी समेत देश के प्रख्यात उद्योगपति करेंगे शिरकत
– राजस्थान के आठ विश्विविद्यालयों में नए कुलपति नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश
– राज्य में राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) अधीन संचालित मेडिकल कॉलेजों की सत्र 2022-23 के लिए फीस तय, एमबीबीएस की ट्यूशन फीस 60,800 रुपए और मेनेजमेंट कोटे की फीस 8 लाख 26 हार 900 रुपए होगी
– आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्री प्राइमरी में गरीब बच्चों के प्रवेश के राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश की वापना की बजाय आदेश वापस लेने का प्रार्थना-पत्र पेश करने पर राज्य के शिक्षा सचिव को अवमानना नोटिस
रेलवे ने बदला 227 ट्रेनों का टाइम टेबल , कल से अब गंतव्य तक 100 मिनट तक जल्दी पहुंचेंगे यात्री
– राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम रोडवेज के कार्मिकों को भी मिलेगा 4 फीसदी बढ़ा हुआ मंहागई भत्ता
– राज्य निर्वाचन आयोग कल एक अक्टूबर के राज्य के 100 साल से ज्यादा आयु 14 हजार 976 वयोवृद्ध मतदाताओं का सम्मान करेगा
– जयपुर शहर के पेयजल उपभोक्ताओं को एक अक्टूबर से 4 की बजाय दो माह के पानी के बिल दिए जाएंगे, पत्रिका की खबर का असर
– उदयपुर की झीलों में अब सोलर एवं बैट्री चालित नावें हीं चलेंगी, पेट्रोल-डीजल चालित नावें हटाने का राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश
– कई राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्र सरकार चुनावी बॉन्ड की 22वीं किस्त 1 अक्टूबर से जारी करेगी
– यात्री कारों में छह एयर बैग लगाना अनिवार्य करने का कल से लागू होने वाला फैसला एक अक्टूबर 2023 तक टला
– केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की, दो साल की बचत पर 0.20 प्रतिशत और तीन साल की बचत पर 0.30 प्रतिशत ज्यादा मिलेगी ब्याज
– देश के धन कुबेर रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी की सुरक्षा जेड से बढ़ा कर जेड प्लस की गई
– टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने विमान किराये में बुजुर्गों और छात्रों को मिलने वाली रियायतों में कटौती की
– राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव पर राजस्थान हाईकोर्ट ने लगाई रोक, सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत हैं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी

– राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यपक पात्रता परीक्षा (रीट)- 2022 का परिणाम जारी किया, सफल अभ्यर्थियों की पात्रता स्वीकृत आयु सीमा तक रहेगी, जनवरी में 46 हजार 500 पदों के लिए होने वाली तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में बैठेंगे आठ लाख अभ्यर्थी
– राज्य के 17 जिलों के युवाओं के लिए सेना की अग्निवीर भर्ती रैली कोटा में 1 नवंबर से शुरू होगा
– शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा के 69 शिक्षकों के तबादले किए
– एम्स जोधपुर 153 गैर शैक्षणिक पदों के लिए 17 अक्टूबर की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए
– भेल में इंजीनियर/कार्यकारी ट्रेनी के 150 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News