Patrika Bulletin 30 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 30-august-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

77
Patrika Bulletin 30 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 30-august-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 30 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 30-august-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

खबरें आपके काम की

– राजस्थान में कोरोना संक्रमण घटने लगा, 218 नए संक्रमित मिले, जयपुर में सबसे ज्यादा 98 केस मिले, दौसा में एक कोरोना पीड़ित की मौत, राज्य में एक्टिव केस अब 3019
– पुरानी पेंशन लागू होने के बाद एनपीएस खाते से पैसा निकालने के लिए आवेदन करने वाले कार्मिकों राज्य सरकार की चेतावनी, ओपीएस का लाभ नहीं मिलेगा
– रूफटॉप सोलर का काम तेज करने के लिए अब हर राजस्थान के तीनों डिस्कॉम में स्पेशल सेल गठित
– उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने के लिए एनआइए ने मांगा समय
– कथित फोन टेपिंग मामले में सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, अब सुनवाई 9 नवंबर तक टली
– हर्निया सोसायटी ऑफ इंडिया का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन एचएसआईकॉन- 2023 एक सितंबर से जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में
– जैसेलमेर जिले के रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव का मेला शुरू, पहले दिन तीन लाख जातरुओं ने किए बाबा के दर्शन
– सीकर के प्रसिद्ध खाटूधाम में 1 सितंबर को सुबह साढ़े चार से शाम चार बजे तक बाबा के पट बंद रहेंगे, इस अवधि के बाद दर्शन खुलेंगे
– गणेश चतुर्थी कल बुधवार को, आज मनाया जाएगा सिंजारा महोत्सव, गणपति को मेहंदी लगा कर भक्तों को वितरित की जाएगी
– जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को विदेश से बड़ा ऑर्डर, स्वीडन को बेचे जाएंगे एंटी एयर क्राफ्ट बम के कार्टेज
– धन कुबेर मुकेश अंबानी ने 4.40 लाख करोड़ का अपना रिटेल बिजनेस बेटी ईशा अंबानी को सौंपा
– रेल में सफर के दौरान यात्री अब वाट्सएप पर बी काना ऑर्डर कर सकेंगे
– तकनीकी खराबी से आखिरी वक्त पर टालना पड़ा मून मिशन, अब 2 से 5 सिंतबर के बीच फिर होगा प्रयास
– बोल्ड फोटशूट के मामले में दर्ज एफआइआर पर मुंबई पुलिस ने अभिनेता रणवीर सिंह से की छाई घंटे तक पूछताछ
– बेगलूरु एयरपोर्ट पर दुर्लभ स्टार प्रजाति के 60 जिंदा कछुए बरामद, फोरेस्ट विभाग को सौंपा
– चीन एलएएसी पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, गत 21 अगसत् को भारतीय चरवाहों को भारत की हद में घुस कर रोका और कहा ये हमारा इलाका है
– भारत में 12000 रुपए तक के चीनी मोबाइल पर नहीं लगेगा बैन
– देश में सबसे ज्यादा आकस्मिक मौतें महाराष्ट्र में, मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर, राजस्थान का नंबर छठवां
– सोलह साल की भारतीय जूडोका लिंथोई चानाम्बाम ने वर्ल्ड जूडो चैम्पियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण दिला इतिहास रचा

– राजस्थान में बारिश थमने से पारा 10 डिग्री चढ़ा, अगले दस दिन तक तेज बरसात के आसर नहीं – मेडिकल काउसलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउसलिंग 2022 स्थगित की, नई तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं किया
– राज्य में नए खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए वाक-इन-इंटरव्यू शुरू, 2 सितंबर तक चलेंगे, अंग्रेजी में करना होगा संवाद
– कर्मचारी चयन आयोग ने पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा की दस्तावेज जांच प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे 198 अभ्यर्थियों को 7 सिंतबर को एक और मौका दिया
– राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड से पास 33 हजार विद्यार्थी डीएलडी परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे
– बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर तक जमा होंगे
-आइआइटी कानपुर की ओर से गेट के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी, 30 सितंबर तक चलेगी
– नेशनल मेंटल हैल्थ प्रोग्राम के तहत 125 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 3 सितंबर तक
– स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अटेंडेंट कम टेक्निशियन के 146 पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर तक



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News