Patrika Bulletin 2 July : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

98

Patrika Bulletin 2 July : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

 

आज क्या खास

– उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड आरोपियों की पेशी आज जयपुर के CJM कोर्ट में, इधर उदयपुर-राजसमंद-जयपुर में नेटबंदी रहेगी जारी, घटना के विरोध में आज अलवर बंद

– कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का 14 मई को दूसरी पारी का आउट हुआ पेपर आज होगा दुबारा, 25 जिलों के 225 केंद्रों पर सुबह 8 से 10 बजे तक परीक्षा

– सर्व हिंदू समाज की ओर से आज कोटा बंद का आह्वान, जिले में इंटरनेट शाम 4 बजे तक रहेगा बंद

– आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत आज से राजस्थान प्रवास पर, सुबह 10.40 बजे जयपुर आएंगे, भारती भवन में रुक कर दोपहर ढाई बजे चूरू रवाना होंगे

– राज्य के 214 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन आज से 6 जुलाई तक

– भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में आज से, विभिन्न राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन

– ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र आज से भुवनेश्वर में होगा शुरू, 4 अगस्त तक चलेगा सत्र

– एनडीए की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू समर्थन लेने के लिए पुडुचेरी का करेंगी दौरा

– संयुक्त विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार यशवंत सिन्हा अपनी उम्मीदवारी के समर्थन के लिए हैदराबाद में करेंगे प्रचार

– बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच का दूसरा दिन आज

– मौसम विभाग ने आज राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और भरतपुर सहित कुल 24 जिलों में बारिश का जारी किया येलो अलर्ट

खबरें आपके काम की

– राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा 100 के नीचे आया, 2778 जांचों में 89 संक्रमित मिले, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर में ज्यादा केस मिलने का सिलसिला जारी, राज्य में एक्टिव केस अब 920

– राजस्थान में आरजीएचएस कार्डधारकों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की तरह पांच लाख रुपए का निशुल्क बीमा कवर मिलेगा

– अक्टूबर में होने वाले इन्वेस्ट समिट से पहले राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना लागू करने की तैयारी, रियायतों का खुलेगा पिटारा

– राज्य सरकार ने अपने सभी अधिकारियों और कार्मिकों के लिए अचल संपत्ति का ब्योरा देने व कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन भर कर जमा कराने की अवधि 31 जुलाई तक की

– देश के सभी आइएएस अफसरों को 60 दिन में देना होगा अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा, अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी

– बीस करोड़ रुपए की लागत से जोधपुर में बनेगी राजस्थान की पहली पैरा खेल अकादमी

– नाबालिगों से छेड़छाड़ और बलात्कार के मामलों में राजस्थान में राजधानी जयपुर अव्वल, टॉप फाइव जिलों में डूंगरपुर भी शामिल

– स्थाई लोक अदालत ने ज्यादा राशि का बिल जारी करने पर जलदाय विभाग पर लगाया 16000 रुपए का हर्जाना
– जयपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के पहले दिन 135 चालान किए गए

– प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंत्रियों की ओर से जन सुनवाई 4 जुलाई से होगी बहाल

– राजस्थान के जोगेंद्र शर्मा इंडियन नर्सिंग काउंसिल के उपाध्यक्ष चुने गए

– देश में जून माह में रेकॉर्ड संग्रहण, पिछले जून के मुकाबले 56 फीसदी वृद्धि, 1.44 लाख करोड़ जमा

– मौजूदा और पूर्व सांसदों की पांच साल में 62 करोड़ रुपए की मुफ्त रेल यात्राएं की, कोरोना काल में करीब ढाई करोड़ की यात्राएं
– राजस्थान में चार दिन तक छाया रहेगा मानसून, कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की चेतावनी

– रिमझिम बरसात के बीच राजस्थान में स्कूल खुले, पहले दिन 20 फीसदी विद्यार्थी आए स्कूलों में

– राज्य के करीब 1400 बीएड कॉलेजों में प्रवेश की परीक्षा पीटीईटी कल सुबह 11.30 से दोपहर 2.30 बजे तक, 5 लाख 44 हजार से अधिक अभ्यर्थी

– शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी किया, सिलेबस का स्तर 12वीं कक्षा तक का

– आरयू में 7000 सीटों पर राजस्थान बोर्ड के ही 7150 अभयर्थियों ने कराया प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन, सीबीएसई का नतीजा अभी आना बाकी

– एसबीआइ में विशेषज्ञ कैडर अधिकारी के 11 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

– सेना की दक्षिणी कमांड में ग्रुप सी के सिविलियन के 32 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई तक

– राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में 66 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई की शाम 5.30 बजे तक



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News