Patrika Bulletin 16 November : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-16-november-jaipur-news-patrika-bulletin-today | Patrika News

141
Patrika Bulletin 16 November : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-16-november-jaipur-news-patrika-bulletin-today | Patrika News

Patrika Bulletin 16 November : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-16-november-jaipur-news-patrika-bulletin-today | Patrika News

खबरें आपके काम की – राजस्थान में कोरोना का दायरा और घटा, पूरे राज्य में मिले 14 नए संक्रमित, पाली, सीकर में 3-3 और जयपुर में सिर्फ एक केस मिला, राज्य में एक्टिव केस अब 229
– जयपुर के जेके लोन अस्पताल में अब मरीजों को जांच रिपोर्ट मिलेगी ओपीडी में, नहीं जाना पड़ेगा लैब तक
– राजस्थान के नए डीजीपी का आदेश, एसपी से थानेदार तक दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक दफ्तर में उपस्थित रहें, अन्यथा कार्रवाई होगी
– राजस्थान में राजस्व अदालतों का दायित्व निभा रहे सरकारी अफसरों को लिखना सिखाया जाएगा, त्रुटिविहीन लेखन सिखाने के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला 23 से 25 नवंबर तक अजमेर में होगी
राजस्थान के आयुक्त मिड-डे मील की घोषणा, स्कूलों में वितरित किए जाने वाले भोजन को पकाने के लिए दी जाने वाली राशि मेंअब प्राथमिक कक्षाओं में प्रति छात्र 48 पैसे ज्यादा यानी 5.45 रुपए और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में 72 पैसे ज्यादा यानी 8.17 रुपए प्रति विद्यार्थी दी जाएगी
– सरकारी नौकरी में तलाकशुदा कोटे में नियुक्ति के लिए तलाक की डिक्री अनिवार्य, तीन तलाक प्रथा से तलाक मान्य नहीं, राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश
– शहादत के बाद आया परिणाम, मेजर विकास भांभू डिफेंस सर्विस कॉलेज स्टाफ की परीक्षा में एयरविंग में रहे इंडिया टॉपर, गत माह ही अरुणाचल प्रदेश में चॉपर हादसे में शहीद हो गए थे विकास
– बहुचर्चित एकल पट्टा प्रकरण में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ के खत्म,एसीबी की क्लोजर रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश, अन्य आरोपियों को भी क्लीन चिट मिलने का रास्ता साफ
– हज 2023 के लिए आवेदन अगले माह से भरे जाएंगे, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में संकेत
– राजस्थान की सरदार शहर विधानसभा सीटे के उपचुनाव में भाजपा ने अशोक पिंचा को उतारा दिवंगत विधायक भंवर लाल के बेटे अनिल शर्मा के मुकाबले
– राजस्थान में अब चालक की गलती से गंभीर सड़क हादसे पर ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन निरस्त होगा, परिवहन आयुक्त के निर्देश
– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेना अब 0.15 फीसदी महंगा, एमसीएलआर बढ़ाया
– मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत
– मेघालय हाईकोर्ट ने वेस्ट गारो हिल्स जिले में तीन साल की बच्ची से बलात्कार के आरोपी भाजपा नेता बर्नार्ड एन. मराक की जमानत अर्जी मंजूर की
– स्मार्ट फोन, स्मार्ट टीवी के बाद अब आया स्मार्ट डस्टबिन, कचरा खुद ब खुद जाएगा अब अलग-अलग खांचों में
– अमरीका में दो गुना हुए भारतीय विद्यार्थी, चीन से शीघ्र ही आगे निकलेगी भारतीय विद्यार्थियों की संख्या
– वाट्सऐप के इंडिया हैड अभिजीत बोस और मेटा के कंट्री लीड फॉर पब्लिक पॉलिसी राजीव अग्रवाल का इस्तीफा

– राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की 2023 की मुख्य परीक्षा के लिए मॉडल पेपर वेबसाइट पर किए अपलोड
– जयपुर के बिड़ला सभागार में आय़ोजित दो दिवसीय रोजगार मेले में 30 हजार बेरोजगारों ने दिए इंटरव्यू, तीन हजार को जॉब ऑफर, 10 हजार युवा शॉर्टलिस्ट, अब बीकानेर में 28-29 को लगेगा रोजगार मेला
– आरपीएससी ने प्रवक्ता तकनीकी शिक्षा विभाग परीक्षा 2020 की विषयवार फाइनल उत्तर कुंजी जारी की, विभिन्न विषयों के 55 प्रश्न डिलीट
– शिक्षा विभाग में 26 मृतक कार्मिकों के आश्रितों को मिलेगी अनुकम्पा नियुक्तियां
-नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड में उप प्रबंधक के 39 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 दिसंबर शाम 5 बजे तक
– बीईएमएल लिमिटेड में अप्रेंटिस के 160 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर तक
– भारतीय डाक में पोस्टमैन आदि के 188 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर
– यूपी पावर कॉर्पोरेशन में सहायक लेखाकार के 209 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News