Patrika Bulletin 14 September : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 14-september-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

76
Patrika Bulletin 14 September : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 14-september-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 14 September : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 14-september-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

– हिंदी दिवस आज, हिंदी भाषा के महत्व का प्रचार करने और युवा पीढ़ी को इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर दिनभर चलेगा कार्यक्रमों का दौर
– सीएम अशोक गहलोत का आज उदयपुर दौरा, गोगुन्दा ब्लॉक के सुरन गांव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का करेंगे अवलोकन, विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
– जयपुर स्थित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आज मंत्री गोविंद मेघवाल और भजन लाल जाटव सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक करेंगे जनसुनवाई

– आईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का दो दिवसीय प्रदेश दौरा, सुबह 10 बजे पहुंचेंगे जयपुर-किशनपोल और हवामहल विधानसभा क्षेत्र में करेंगे जनसंपर्क, शाम 4 बजे सीकर में जनसंपर्क, शाम 5 बजे फतेहपुर और रात 8:30 बजे नवलगढ़ में जनसभा

– अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत आज सभी जिलों में जिला कलक्टर को 15 सूत्री मागों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे
– जोधपुर शहर के निजी अस्पतालों ने आज ओपीडी और भर्ती बंद रखने का किया है ऐलान, एक अस्पताल में मरीज की मौत के बाद बिगड़ी स्थिति के बाद आक्रोश
– फ्रांस के विदेश मंत्री और भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के बीच दोपहर 1 बजे नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में बातचीत, साढ़े 3 बजे साझा प्रेस कांफ्रेंस
– सर्वोच्च न्यायालय में आज कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध मामले पर सुनवाई, राज्य सरकार के आदेश को बरकरार रखने के उच्च न्यायालय के फैसले को दी गई है चुनौती
– पीएम नरेंद्र मोदी उज्बेकिस्तान के समरकंद में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
– सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ से ज्यादा के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस आज दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने होंगी पेश
– सामान्य प्रवेश परीक्षा (कैट) 2022 की पंजीकरण प्रक्रिया आज से बंद, कैट 2022 का आयोजन 27 नवंबर को होगा
– जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 आज, देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में होगी परीक्षा
– मौसम विभाग ने आज राजस्थान के जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, उदयपुर और जोधपुर सहित 24 जिलों में बारिश का जारी किया अलर्ट

खबरें आपके काम की

– राजस्थान में 109 नए कोरोना संक्रमित मिले, सबसे ज्यादा 20 केस सीकर में मिले
– राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के रिशेतेदारों ने 18 करोड़ रुपए आयकर विभाग को सपर्मिपत किए
– आजादी के बाद से 31 दिसंबर 1971 तक शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को नौकरी देगी राजस्थान सरकार
– टेलीकॉम कंपनियों को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया का आदेश, मोबाइल रिचार्ज की अवधि 28 दिन से बढ़ा कर 30 दिन करें
– राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़े पेंशनधारक अब अपने जीवित होने का प्रमाण-पत्र डिजिटली जमा करवा सकेंगे, इरडा ने दी बड़ी राहत
– पुलिस निरीक्षक के आश्रितों को डेढ़ करोड़ रुपया मुआवजा देने का मोटर दुर्घटना मामलात विशेष अदालत का केंद्र सरकार को आदेश
-बीकानेर के खाजुवाला बॉर्डर पर अटारी की तर्ज पर बीटिंग रिट्रीट 30 सितंबर से
– राजस्थान उच्च न्यायालय ने मृतक आश्रित विवाहिता पुत्री को माना अनुकम्पा नियुक्ति का हकदार, न्यायालय और सरकार के पास विचाराधीन मामलों परी ही लागू आदेश
– जयपुर जिला स्तरीय जन सुनवाई 16 सितंबर को जिला परिषद सभागर में सुबह 11 बजे से
– बगैर लक्षण वाले कैंसर का रक्त जांच से पता चल सकेंगा, नया शोध, निदान में अहम साबित होगा पाथ फाउंडर का गैलेरी टेस्ट
– इसरो इसी साल वन-वेब के एक साथ 36 उपग्रह लॉन्च करेगा
– पूर्वी लद्दाख के गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स इलाके से सोनाओं की वापसी की चीन और भारत ने पुष्टि की
– गुजरात के बहुचर्चित इशरत जहां मुठभेड़ मामले में गठित एसआइटी के मुखिया रहे आइपीएस सतीश चंद्र वर्मा को मीडिया से बात करने के आरोप में सेवानिवृत्ति से ठीक पहले बर्खास्त किया गया
– बिहार में भाजपा से नाता तोड़ कर राजद के साथ गठबंधन करने वाली नीतीश कुमार की जदयू की दमन दीव इकाई का भाजपा में विलय
– नामीबिया से 8000 किलोमीटर की दूरी तय कर 17 को जयपुर इंटनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे आठ चीते, जयपुर से वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर से मध्यप्रदेश के कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान ले जाएंगे
– पाली की पोक्सो कोर्ट ने 11 साल की बच्ची से रेप के दोषी को अंतिम सांस तक कारावास की सजा सुनाई
– जयपुर में 20 सिंतबर को हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी धर्मसभा, स्वामी निश्चलानंद आएंगे
– लीजेंड्स क्रिकेट लीग 16 सिंतबर से, जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में होंगे 3 मुकाबले, इंडिया कैपिटल से खेलेंगे जयपुर के पंकज सिंह
– कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के 8 जिलों में अगले दो दिन में भारी से अति भारी बारिश की संभावना, बीसलपुर बांध से घटाई पानी की निकासी



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News