Patrika Bulletin 11 July : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

90
Patrika Bulletin 11 July : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 11 July : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

आज क्या ख़ास – एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का आज जयपुर दौरा, कांग्रेस और समर्थक दलों के विधायकों से करेंगे मुलाकात, शाम साढ़े 5 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
– राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में आज जनसुनवाई, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और श्रम मंत्री टीकाराम जूली करेंगे सुनवाई

– राजस्थान शिक्षा विभाग का ‘शिक्षा के बढ़ते कदम’ अभियान आज से, सीएम अशोक गहलोत करेंगे अभियान की शुरुआत – मौसम विभाग ने आज जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर सहित राजस्थान के 17 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट, तीव्र मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना

– केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की प्रभात हत्याकांड में, तो उनके बेटे आशीष मिश्र की तिकुनिया हिंसा मामले में सुनवाई आज, दोनों पिता-पुत्र अलग-अलग मामलों में हैं आरोपी
– केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अंतरिक्ष विभाग के अध्यक्ष व इसरो चेयरमैन एस सोमनाथ की मौजूदगी में ‘इसरो सिस्टम फॉर सेफ एंड सस्टेनेबल ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट’ आज करेंगे लॉन्च
– अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को आए सैलाब के बाद आज से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, नए जत्थों की हो रही रवानगी
– अग्निपथ योजना को लेकर रक्षा मंत्रालय की परामर्श समिति बैठक आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता, तीनों सेना प्रमुख और रक्षा सचिव रहेंगे मौजूद
– शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज बुलाई है पार्टी सांसदों की बैठक, अगले हफ्ते होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर होगी चर्चा

– प्रधानमंत्री कौशल भारत मिशन के तहत आज 200 स्थानों पर लगेगा ‘राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला’, 36 क्षेत्रों और 500 विधाओं की 1 हज़ार से अधिक कंपनियां हो रही शामिल काम की खबरें – प्रदेश में कोरोना के 117 नए मरीज मिले

– अमरनाथ यात्रा फिर हुई शुरू, बादल फटने के कारण रोकी गई थी यात्रा जम्मू कैंप से तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना – रवि की फसल के आंकड़े तैयार, राजस्व मंडल भेजेगा कृषि विभाग को रिपोर्ट, प्रदेश में गेहूं का उत्पादन पिछले साल से बेहतर

– नाहरगढ़ जैविक उद्यान 3 वर्ष में दो सफेद बाघ एक बाघिन की मौत, इकलौते बाघ चीनू की भी मौत

– उत्तर पश्चिम रेलवे यात्री को सुविधाओं में विस्तार ट्रेनों में टीटी यात्रियों को तुरंत दे सकेंगे कंफर्म टिकट

– बीसलपुर बांध के निकटवर्ती क्षेत्र सहित केचमेंट एरिया में मानसून कमजोर रहने के कारण जलस्तर 3 सेंटीमीटर घटा – सीआईएल यानी कोल इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि 22 जुलाई, 2022

– हरियाणा में कृषि विकास अधिकारी (एडीओ) पद के लिए 700 रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2022



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News