Patrika Bulletin 10 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

81
Patrika Bulletin 10 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 10 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

– कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अलवर के तिजारा में आएंगे वे कांग्रेस के नेतृत्व संगम शिविर को 11 बजे संबोधित करेंगे
– राजस्थान समेत कई राज्यों में पशुओं में तेजी से फैल रही लम्पी स्किन डिजीज का टीका तैयार, आज लॉन्च होगा, राजस्थान को मिलेगी एक लाख डोज
– राजस्थान के धार्मिक मेलों के प्रबंधन में सुधार को लेकर सीएम अशोक गहलोत दोपहर 12 बजे लेंगे बैठक, पर्यटन, मेला प्राधिकरण और देवस्थान विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद
– कांग्रेस पार्टी आज जयपुर में निकालेगी 75 किलोमीटर की गौरव यात्रा, तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में आमेर में निकालेंगे तिरंगा यात्रा
– बिहार की राजधानी पटना स्थित राजभवन में दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन का शपथ ग्रहण समारोह
– पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये शाम साढ़े 4 बजे हरियाणा के पानीपत में 2जी इथेनॉल संयंत्र को राष्ट्र को करेंगे समर्पित
– हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शिमला में, तो पुडुचेरी विधानसभा का बजट सत्र पुडुचेरी में होगा शुरू
– दिल्ली सीएम और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा, बनासकांठा के पालनपुर में सभा- एक और “गारंटी” की कर सकते हैं घोषणा
– ICAI आज सीए फाउंडेशन परिणाम 2022 करेगा जारी
– आरपीवीटी टेस्ट के लिए 6000 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन की आंज अंतिम तिथि
– भारत के चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि की जयंती और विश्व जैव ईंधन दिवस और विश्व शेर दिवस आज
– दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन का ‘प्रोटेस्ट क्लोजर’ आज, सीएनजी पंपों पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक CNG बिक्री रहेगी बंद
– बॉलीवुड अभिनेता स्वर्गीय निर्मल पांडे की जयंती पर नैनीताल में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, शॉर्ट फिल्मों का होगा प्रदर्शन- बॉलीवुड की कई हस्तियां होंगी शामिल
– रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केदारनाथ धाम में अन्नकूट (भतूज) मेले का आयोजन
– राज्य के बीस जिलों में आज और कल कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश के आसार

खबरें आपके काम की

– राजस्थान में मिले 580 नए कोरोना संक्रमित , जयपुर (139) और अलवर (112) में हालात चिंताजनक, उदयपुर में भी 72 केस
– राजस्थान के परिवहन मंत्री ब्रजेंद्र ओला को अब स्वाइन फ्लू, सात दिन रहेंगे क्वारंटीन, पहले कोरोना हुआ था ओला को
– विमानन कंपनियों के लिए अब उड़ान से 24 घंटे पहले सभी यात्रियों के बारे केंद्रीय सीमा एवं उत्पाद शुल्क बोर्ड जानकारी देना अनिवार्य, अपराध कर देश से भाग जाने वालों पर अंकुश की कवायद
– जयपुर से मुंबई के लिए एक और फ्लाइट शुरू, मुंबई के लिए जयपुर से अब हो गई एक दिन में नौ उड़ानें
– पूजा एक्सप्रेस और रानीखेत एक्सप्रेस में 4 दिन तक टिकट नहीं, मुंबई और पटना के लि 100 से 200 तक की वेटिंग, रेलवे के अतिरिक्त इंतजाम नाकाफी साबित
– जयपुर के श्यामनगर स्थित आदि दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान आर्यिका गुप्तमति माताजी का 85 साल की उम्र में देवलोकगमन
– दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि पंतगबाजी सांस्कृतिक धरोहर है, इस पर रोक नहीं लगा सकते, हालांकि कोर्ट ने जानलेवा चाइनीज मांझे पर पाबंदी के एनजीटी के आदेशों की कड़ाई से पालना का आदेश दिया
– करीब 40 दिन के इंतजार के बाद आखिर महाराष्ट्र में शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया, भाजपा और शिंदे के 9-9 मंत्रियों ने ली शपथ, विरोध के स्वर उभरे
– स्वाधीनता आंदोलन के बहुचर्चित काकोरी कांड की स्मृति में डाक टिकट का अनावरण यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया
– संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में भव्य मंदिर का निर्माण पूरा, दशहरा पर होगा लोकार्पण, 16 देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं मंदिर में
– अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर पर एफबीआइ का छापा, अमरीका के इतिहास में ऐसी पहली घटना
– क्रिकेट से सबसे अनुभवी अम्पायर रूडी कर्टजन का न्यूयार्क में सड़क हादसे में निधन
– वाट्सएप जल्द ही एक ऐसा प्राइवेसी फीचर लॉन्च करेगा जिसमें आप किसी भी ग्रुप को गुपचुप लेफ्ट कर सकेंगे
– राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक का पांचवा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय दल लौटा, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत उमड़े प्रशंसक
– राजस्थान में अभी दो सप्ताह और चलेगा अच्छी बरसात का दौर, उदयपुर की फतहसागर झील लबालब, बारिश के दौर में राज्य में जयपुर की हवा अभी सबसे साफ
– जयपुर, अजमेर और टोंक की पेयजलापूर्ति के मुख्य स्रोत बीसलपुर बांध में आया 2 सेंटीमीटर और पानी, अब गेज 310.94 आरएल मीटर, 1 जुलाई से अब तक बांध में आया 189 सेंटीमीटर पानी
– राजस्थान में आरटीई के तहत 12वीं तक फ्री पढ़ सकेंगी बेटियां, राज्य सरकार का बड़ा फैसला
– राजस्थान के इंजीनियरिंग कॉलेजों में अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए 15 फीसदी कोटा
– पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारी (अग्निशमन) व प्रबंधक (सुरक्षा) के 103 पदों के लिए भर्ती निकली आवेदन 30 अगस्त तक
– ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 19 पदों के लिए भर्ती निकाली, ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त रात 11.59 बजे तक
– उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) के 611 पदों के लिए 5 सिंतंबर तक मांगे ऑनलाइन आवेदन
– केंद्रीय रेशम बोर्ड में उप निदेशक (प्रशासन एवं लेखा) के 6 पदों के लिए आवेदन 30 दिन के भीतर
– भारतीय डायनेमिक्स लिमिटेड में सहायक/जूनियर प्रबंधक के 18 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त की रात 11 बजे तक



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News